फरा खान की पति से चल रही अनबन। शादी के 21 साल बाद मुश्किल में मैरिड लाइफ। लोगों ने उठाए कोरियोग्राफर के रिश्ते पर कई सवाल। वॉग से लेकर फैमिली गैदरिंग तक। कहां गायब रहते हैं शरीश कुंदन? यह वो सवाल है जो इस वक्त बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और मशहूर यूट्यूबर बन चुकी फरा खान को लेकर पूछे और किए जा रहे हैं। यह तो आप सभी जानते हैं कि फरा खान बेहतरीन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ अब फुल टाइम यूबर भी बन चुकी हैं।
जहां फरा बेटा सेलेब्स को अपने घर पर इनवाइट कर उनके साथ खाना बनाती हैं। जी हां, बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को अपने घर पर इनवाइट कर या फिर उनके घर जाकर भी फरा खान मस्ती भरे अंदाज में कुकिंग करती है और फरा के वॉग्स फैंस को खूब पसंद भी आते हैं।
लेकिन अब इसी बीच फरा खान के वॉग्स को देखकर एंटरटेन होने वाले लाखों यूज़र्स ही फेमस कोरियोग्राफर की पर्सनल लाइफ पर कई सवाल कर रहे हैं। और फरा उनके पति श्रीश कुंदर के रिश्ते को लेकर भी कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। दरअसल फरा के ब्लॉग को देखने वाले यूज़र्स ने यह नोटिस किया कि उनके पति श्रीश ना ही वॉग में नजर आते हैं और हमेशा गायब रहते हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या शादी के 21 साल बाद फरा की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक है?
गौर करने वाली बात है कि फरा खान के ना ही वॉग्स में, ना ही घर में और ना ही किसी बड़ी इवेंट के दौरान उनके पति श्रीश उनके साथ नजर आते हैं। अब इसी बात को यूज़र्स ने नोटिस किया और नोटिस करने के बाद यह दावे भी किए जा रहे हैं कि फरा और उनके पति एक साथ नहीं रहते हैं। लोग इस तरह के दावे भी कर रहे हैं कि फरा और शरीश एक साथ नहीं हैं। बस बच्चों की परवरिश वह एक साथ मिलकर कर रहे हैं। बताते चले कि फरा खान अपने कई थ्रोबैक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्होंने जीवन के उस मोड़ पर शरीश के साथ शादी की जब वह बच्चा पैदा करने के लिए तैयार थी और शरीश भी बच्चा पैदा करने के लिए रेडी थे और वह दोनों कैजुअली डेट कर रहे थे।
बता दें कि फरा खान के पति बी टाउन की पार्टीज के साथ-साथ अपनी बीवी यानी कि फरा की हाउस पार्टी में भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में लोगों के सवाल उठना भी जायज है कि आखिर क्यों फरा के पति उनके साथ कभी भी नजर नहीं आते हैं। वेल फरा की शादीशुदा जिंदगी और पति के साथ रिश्ते का क्या सच है? यह तो वही बेहतर जानती हैं।
बहरहाल बताते चले कि फरा खान और शरीश कुंदन ने साल 2004 में एक दूसरे से शादी की थी और फरा अपने मिस्टर परफेक्ट हस्बैंड से उम्र में 8 साल बड़ी हैं। तो वहीं शादी के 4 साल बाद फरा और शरीश ने साल 2008 में अपने तीन बच्चों का वेलकम किया था। तीन बच्चों के पेरेंट्स बनने के बाद फरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।