चाय पर चर्चा हो । शिल्पा का रेस्टोरेंट करवाएगा फुल खर्चा। ₹920 की चाय ₹1.5 लाख की शराब। अपने ठुमकों से यूपी बिहार लूटने वाली शिल्पा लोगों से वसूल रही है मोटा पैसा। खाने के नाम पर शिल्पा ने मचा रखी है भारी लूट। कुछ चंद निवालों के लिए चार्ज करती है हजारों रुपए। लग्जरी ट्रीटमेंट के लिए करनी पड़ सकती है जेब ढीली।
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बेस्ट का सामने आया सच। एक रात का टर्नओवर सुन लगेगा झटका। रातोंरात कमा लेती हैं करोड़ों रुपए। बॉलीवुड रीवा शिल्पा शेट्टी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह तो सभी जानते हैं कि शिल्पा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमेन भी हैं। यूं तो इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
लेकिन इस बार चर्चा का टॉपिक वो खुद नहीं बल्कि उनका सुपर लग्जरी रेस्टोरेंट और उससे होने वाली कमाई है। जी हां इस बार शिल्पा मुंबई के अपने फेमस रेस्टोरेंट बास्टियन को लेकर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गई है। जिससे होने वाली कमाई और उसमें परोसे जाने वाले खाने के बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट में एक सोशलाइट के हवाले से दावा किया गया था कि शिल्पा दादर स्थित अपने रेस्टोरेंट बास्टियन एट द टॉप से मोटा मुनाफा कमा रही हैं। इस रेस्टोरेंट से शिल्पा एक रात में 2 से ₹ करोड़ कमा लेती हैं।
जिसके बाद से ही शिल्पा की कमाई और रेस्टोरेंट का मेन्यू चर्चा में आ गया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि बास्टियन का नाम मुंबई के सबसे फेमस और महंगे सेलिब्रिटी डाइनिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है। शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इस रेस्टोरेंट का प्रमोशन करती रहती है। जिसकी तस्वीरें देखकर हर कोई यहां आकर खाना खाना चाहता है। लेकिन सबसे पहला सवाल हर किसी के मन में यही आता है कि खर्चा कितना हो सकता है? क्या यह रेस्टोरेंट आम आदमी अफोर्ड कर सकता है या अभी नहीं? हालांकि इंटरनेट पर इन दिनों जो मेन्यू सामने आया है उसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह आम जनता के नसीब की बात नहीं। तो चलिए बिना किसी देर के हम आपको बताते हैं कि शिल्पा के रेस्टोर में कितना महंगा खाना परोसा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रेस्टोरेंट अपने लग्जरी एक्सपीरियंस और तरह-तरह के कुजींस के लिए माया नगरी में काफी फेमस है। इस पौश रेस्टोर में जैसमीन हर्बल टी की कीमत ₹920 है।
जबकि एक साधारण इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी के लिए आपको ₹360 खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप वाइन पीने के शौकीन हैं तो बैस्टियन में स्पार्कलिंग वाइन की कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। यहां ₹159500 तक की महंगी वाइन सर्व की जाती है। यह फ्रांसीसी बोतल डोम पेरीगॉन ब्रूट रोज की स्पार्कलिंग वाइन होती है जो यहां की शान है। हालांकि शिल्पा के रेस्टोरेंट की एक अच्छी बात यह है कि यहां खाने की कीमत ₹500 से लेकर ₹1200 तक के बीच है। वहीं मेन कोर्स में अगर आप कुछ चाइनीज़ खाना चाहते हैं तो चिल्ली गार्लिक नूडल्स के लिए आपको ₹675 देने होंगे। चिकन बेरीटो ₹900 में मिलेगा।
अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं तो बरेटा सलाद ₹150 में और अवोकाडो टोस्ट ₹800 में मिलेगा। अब बात करें टर्नओवर की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रात में 2 से ₹3 करोड़ तक की जबरदस्त कमाई कर लेता है शिल्पा का यह रेस्टोरेंट।
इतना ही नहीं यहां पर बुकिंग मिलना भी आसान नहीं है। फाइन डाइन इन के लिए ना जाने आपको कितने पहले से ही इसकी बुकिंग करवानी पड़ती है। शिल्पा शेट्टी ने साल 2019 में रेस्टोरेंट के मालिक रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी और अब 6 साल बाद एक्ट्रेस इस ब्रांड की 50% की मालकिन है।
