60 करोड़ के लोन के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ शिल्पा शेट्टी ने रिसेंटली बैंड्रा स्थित अपना बेस्टियन रेस्टोर बंद किया और उसके बाद उन्होंने दो नई रेस्टोरेंट्स की घोषणा की। वहीं दूसरी तरफ राज कुंद्रा ने अपनी नई फिल्म बनाई है मेहर जो रिलीज हुई है।
पति दोनों ही इस वक्त अपने पब्लिक पीआर में बिजी है। शिल्पा शेट्टी गणेश पंडालों में नजर आई है। तो राज कुंद्रा ने भी कहा है कि उनकी फिल्म से जो कमाई होगी वो उसे डोनेट करेंगे पंजाब के लोगों के लिए। लेकिन इधर 60 करोड़ के फ्रॉड के मामले में अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
इस नोटिस के अकॉर्डिंग अब शिल्पा शेट्टी कहां आ रही है जा रही है उनकी ट्रैवल हिस्ट्री सारी डिटेल्स खंगाली जाएगी। ईओब्ल्यू जिस डिपार्टमेंट के पास यह 60 करोड़ के फ्रॉड का केस है उन्होंने ही यह लुकआउट नोटिस जारी किया है। क्योंकि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इंडिया से बाहर भी कई सारे लिंक्स हैं। तो ईए तो ईओ यह जांच करेगा कि ₹60 करोड़ जो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने दीपक कोठारी नाम के बिजनेसमैन से लोन के रूप में लिया था और जिसे चुकाने का वादा किया था कि 12% इयरली ब्याज के सहित हम यह पैसा चुकाएंगे।
उस लोन का पैसा लेकर दोनों ही पति-पत्नी ने यह पैसा कहीं अब्रॉड में इन्वेस्ट तो नहीं कर दिया है। इसकी जांच भी अब की जाएगी। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपक कोठारी नाम के बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया था। कहा था कि पति-पत्नी देसी टीवी डील नाम की एक कंपनी चलाते थे। जिसमें शिल्पा शेट्टी 80% की पार्टनर थी। उस कंपनी के नाम पर पति-पत्नी ने ₹60 करोड़ का लोन लिया था।
लेकिन लोन लेने के एक ही साल बाद शिल्पा शेट्टी ने उस कंपनी की डायरेक्टरशिप से रिजाइन कर लिया और जब दीपक कोठारी ने अपना पैसा मांगना चाहा तो पति-पत्नी पूरी तरह से पलट गई। दीपक कोठारी को यह भी पता चला कि इस कंपनी पर पहले से ही 1 करोड़ का लोन चल रहा था जो दीपक कोठारी को लोन लेते वक्त नहीं बताया गया था। इन सारी चीजों के बाद जब दीपक कोठारी ने अपना पैसा मांगना चाहा तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा मुकर गए। जिसके बाद दीपक कोठारी ने ईओडब्ल्यू को अपनी शिकायत दर्ज करवाई और अब ईओडब्ल्यू ही इस मामले की जांच कर रहे
