इस साल शिल्पा के घर नहीं आएंगे बप्पा। विघ्न हर्ता के आने से पहले खुशियों में पड़ा विघ्न। परिवार में हुई अनहोनी। टूट गई 14 साल पुरानी परंपरा। मंगलमूर्ति के बिना सूनासना रहेगा शिल्पा का किनारा। जी हां, इस साल शिल्पा के 90 करोड़ के बंगले किनारा में ना तो ऐसी धूम दिखेगी, ना कुंद्रा परिवार का मस्ती धमाल होगा और ना ही ऐसा धूम धड़ाका होगा क्योंकि इस साल शिल्पा के घर में गणपति बप्पा का स्वागत नहीं होगा।
देश भर में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूं तो बप्पा के आने में अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। लेकिन मुंबई में तो गणेश उत्सव का रंग पूरे शबाब पर है। बप्पा की विशालकाय मूर्तियों से गणपति पंडाल सज गए हैं। तो वहीं सितारों ने बप्पा का स्वागत अपने घर में करने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। और इसी धूम के बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने चाहने वालों के साथ यह शॉकिंग खबर शेयर की है कि इस साल वो अपने घर में बप्पा का स्वागत नहीं कर पाएंगी और ना ही गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाएंगी।
दरअसल शिल्पा और राज के परिवार में किसी करीबी की डेथ हो गई है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को यह दुखद फैसला लेना पड़ा है। अपने पोस्ट में शिल्पा ने जानकारी देते हुए लिखा है कि भारी मन से आपको इन्फॉर्म करना पड़ रहा है कि परिवार में हमारे किसी प्रियजन का निधन हो गया है। इस वजह से इस साल हम गणपति बप्पा को घर नहीं ला पाएंगे। परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इस दौरान किसी भी धार्मिक या उत्सव से जुड़े कार्यों से दूर रहेंगे।
इस कठिन समय में हम आपकी संवेदनाओं और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं। हालांकि अपनी पोस्ट में शिल्पा ने यह मेंशन नहीं किया है कि उनके परिवार में किसका निधन हुआ है। लेकिन एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने उनके सभी चाहने वालों को दुखी कर दिया है। क्योंकि शिल्पा ने गणपति बप्पा को लाने की इस परंपरा को तब भी टूटने नहीं दिया था जब वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थी। जब शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोनोग्राफी केस में जेल जाना पड़ा था तब भी शिल्पा ने अकेले ही गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर में किया था और बप्पा से राज की रिहाई का आशीर्वाद भी मांगा था।
यही नहीं जब शिल्पा के पैर में फ्रैक्चर हो गया था तब एक्ट्रेस अपनी एक टांग से बप्पा के विसर्जन में डांस करती नजर आई थी। बता दें कि बीते 14 साल से शिल्पा शेट्टी अपने घर में बप्पा का स्वागत कर रही हैं।
राज कुंद्रा से शादी के बाद से ही शिल्पा ने अपने ससुराल में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा का स्वागत करना शुरू किया था। इस दौरान शिल्पा के घर पर खूब रौनक देखने को मिलती रही। शिल्पा अपने घर में बप्पा का भव्य अंदाज में स्वागत करती हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स शिल्पा के घर पर बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। यही नहीं बप्पा का विसर्जन भी शिल्पा और राज खूब धूमधाम से करते हैं। लेकिन इस साल यह धूम यह रौनक शिल्पा के घर पर देखने को नहीं मिलेगी।
