दो नहीं तीन बच्चों की मां है शिल्पा। वियान और समीषा के अलावा एक और बेटी की मां है मिसेज कुंद्रा। मुंबई से मीलों दूर जी रही है गुमनामी की जिंदगी। राज ने दुनिया से छिपा कर रखी है अपनी वो बेटी। बॉलीवुड के पावर कपल में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का नाम शामिल होता है। इस खूबसूरत जोड़ी को फैंस जितना चाहते हैं, उतना ही यह विवादों में भी घिरे रहते हैं। शिल्पा और राज के दो बच्चों से तो आप सभी वाकिफ हैं।
शादी के 3 साल बाद शिल्पा बेटे की मां बनी जिसका नाम इन्होंने वियान राज कुंद्रा रखा है। तो वहीं साल 2020 में शिल्पा राज ने बेटी समीषा को वेलकम किया। खास बात यह है कि समीषा का जन्म सेगेसी के जरिए हुआ था। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वियान और समीषा की एक और बड़ी बहन है। दो बच्चों के अलावा शिल्पा और राज की एक और बेटी है जो आज तक दुनिया की नजरों से दूर है और बॉलीवुड लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रही है। वो बेटी कोई और नहीं बल्कि शिल्पा की सौतेली बेटी डेलीना है जो शिल्पा के मल्टी मिलेनियर एनआरआई बिजनेसमैन हस्बैंड राज कुंद्रा और उनकी एक्स वाइफ कविता की इकलौती औलाद है।
अब यह बात तो सभी जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी राज की पहली नहीं बल्कि दूसरी पत्नी है। शिल्पा से शादी से पहले राज का एक तलाक हो चुका था और उनकी पहली शादी से एक बेटी भी है। जब भी शिल्पा और राज की एक खुशनुमा फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तब अक्सर लोगों के ज़हन में यह सवाल उठता है कि कहां है राज की एक्स बीवी और बेटी? कहां है राज कुंद्रा की पहली बीवी कविता और बेटी डेलीना कुंद्रा? तो बता दें कि जहां शिल्पा से शादी के बाद एनआरआई बिजनेसमैन राज यूके छोड़ हमेशा हमेशा के लिए मुंबई में बस गए।
वहीं कविता आज भी इंग्लैंड में रहती हैं। तलाक के बाद कविता ने अपने पिता का बिजनेस ज्वॉइ कर लिया था और अब कविता अपने पिता के बिजनेस को ही संभालती हैं। उनकी बेटी डेलीना कुंद्रा भी अपनी मां के साथ ही रहती हैं। शिल्पा से शादी कर राज कुंद्रा भी सेलिब्रिटी स्टेटस एंजॉय करते हैं। लेकिन कविता और उनकी बेटी पूरी तरह से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। इंटरनेट पर शिल्पा की सौतन की कोई भी लेटेस्ट तस्वीर मौजूद नहीं है। राज की पहली पत्नी की सिर्फ पुरानी तस्वीरें ही मौजूद हैं जिनमें वो राज के साथ हंसती मुस्कुराती नजर आती हैं और ऐसा ही कुछ राज और कविता की बेटी के साथ भी है। जिसकी एक भी झलक आज तक लोगों ने नहीं देखी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब राज और कविता का तलाक हुआ था तब इनकी बेटी सिर्फ 40 दिन की थी। इस लिहाज से अब राज कुंद्रा की बड़ी बेटी देलीना 19 या 20 साल की हो चुकी है। लेकिन आज तक उसकी एक भी झलक सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा और कविता की शादी साल 2003 में हुई थी। लेकिन 2006 में उनका तलाक हो गया था।
तब कविता ने तलाक से पहले एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। कविता ने राज पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था। तो वहीं शिल्पा पर भी कई सनसनीखेज इल्जाम लगाए गए थे। कविता का कहना था कि जब वह प्रेग्नेंट थी तभी राज और शिल्पा डेट करने लगे थे। बेटी के जन्म के 2 महीने बाद राज ने उन्हें शिल्पा के लिए तलाक दे दिया था।
राज और शिल्पा की बात करें तो दोनों ने 22 नवंबर 2009 को एक्ट्रेस के दोस्त के खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी की थी। दोनों ने पारंपरिक मंगलोरियन रीति रिवाज के साथ शादी की थी।
