48 की उम्र में टीवी एक्टर का हुआ निधन,रोती बिलखती रह गई बीवी, पीछे छोड़ गए बूढी मां और जुड़वा बच्चे !

48 की उम्र में हुई थी टीवी एक्टर की निधन। दिल के दौरे ने ली थी विकास सेठी की जान। पीछे छोड़ गए बीवी और दो नन्हे मुन्ने जुड़वा बच्चे। हंसतेखेलते परिवार को लग गई थी किसी की नजर। अचानक निधन की खबर सुन फैंस भी रह गए थे संत। टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कर चुके थे काम। करण जौहर की फेमस फिल्म कभी खुशी कभी गम तो आप सभी ने देखी होगी। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी के दिलों पर छाप छोड़ दी थी।

आज भी इस फिल्म को उसी क्रेज और उत्साह के साथ देखा जाता है जो उस समय देखा जाता था। फिल्म का हर एक कैरेक्टर यहां तक किडायलॉग भी हर किसी को मुंह जुबानी याद है लेकिन क्या आपको फिल्म में पू के पीछे दीवाना होकर घूमने वाला रॉबी याद है? जी हां, वही रॉबी जिसकी पर्सनालिटी और सिक्स पैक एप्स वाली बॉडी पर लड़कियां आज भी फिदा है।

पहले तो बता दें कि यह किरदार टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी ने निभाया था। हालांकि दुख की बात यह है कि आज विकास सेठी हम सभी के बीच मौजूद नहीं है। जी हां, पिछले साल 8 सितंबर 2024 में एक्टर ने हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। भले ही आज एक्टर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके चर्चे और उनकी एक्टिंग की तारीफ आज भी इंडस्ट्री में कायम है। विकास सेठी ने अपनी छाप देश के साथ-साथ विदेश में भी छोड़ी थी।

बता दें कि 48 साल के विकास सेठी का निधन नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। बताया जा रहा था कि विकास की तबीयत काफी वक्त से ठीक नहीं थी और अपनी मौत से कुछ घंटे पहले एक्टर फैमिली फंक्शन के चलते नासिक में थे। घराने में उन्हें देर रात हो गई एक्टर की बीवी ने बताया था कि देर रात तक घर पहुंचने के बाद उनकी हालत अचानक से बिगड़ गई थी। उन्हें वोमिटिंग भी हुई। हालांकि उस वक्त थकान की वजह से वह सो गए थे। लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनकी लाइफ की यह आखिरी रात होने वाली है। रिहा रात को अगले दिन की चमक आंखों में लेकर सोए विकास अगले दिन की सुबह नहीं देख पाए। विकास सेठी की निधन की खबर सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया था। उनके परिवार से लेकर एक्टर के कोस्टार्स भी गहरे सदमे में थे। विकास सेठी के अंतिम संस्कार का दर्दनाक दृश्य आज भी लोगों की आंखों में आंसू ला देता है।

बता दें कि विकास सेठी ने बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे की दुनिया में भी अपनी खूब पहचान बनाई है। साल 2000 के दौर में घर-घर में फेमस हुए थे। उन्होंने कभी सास भी कभी बहूथी, कहीं तो होगा। कसौटी जिंदगी की सहित कहीं सीरियल्स में काम किया था। विकास ने अपनी एक्स वाइफ अमिता के साथ डांस रियलिटी शो नशबल 3 में भी पार्टिसिपेट किया था।

Leave a Comment