शेरा के पिता के अंतिम संस्कार में सलमान ने उठाया बड़ा कदम।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ हमेशा साए की तरह साथ रहने वाले बॉडीगार्ड सेरा के पिता का बीमारी से निधन हो गया। शेरा अपने 88 साल के पिता सुंदर सिंह जौली के निधन से टूट गए। सेरा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और इस मुश्किल समय में सलमान खान उनके साथ खड़े नजर आए हैं। सलमान खान अपने बॉडीगार्ड सेरा के घर पहुंचे और गले लगाकर हिम्मत दी।

सलमान खान और सेरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद भाईजान के फैंस उनकी दरियादिली को सलाम कर रहे हैं। शेरा अपने पिता सुंदर सिंह जौली के करीब थे और उन्होंने मार्स में अपने पिता का धूमधाम से जन्मदिन मनाया था। पिता के निधन के बाद सेरा टूट गए और इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान उनके साथ नजर आए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सेरा के घर पर सलमान खान पहुंचे। सलमान खान ने गाड़ी से उतरते ही सेरा को गले लगा लिया। बॉडीगार्ड सेरा के पिता के निधन के बाद भाईजान भी काफी दुखी नजर आए हैं।

बताते चलें कि सलमान खान के लिए सेरा सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि उनकी फैमिली का हिस्सा है और वह अपने बॉडीगार्ड पर बहुत भरोसा करते हैं। बीते कई साल से एक्टर के सुख-दुख में हर जगह सेरा खड़े नजर आते हैं।

Leave a Comment