शेफाली जरीवाला आखिरी समय तक कांटा लगा गर्ल के रूप में ही अपनी पहचान बनाए रखना चाहती थी। यह शेफाली ने खुद अपने एक इंटरव्यू में रिवील किया था। यही वजह है कि कांटा लगा सॉन्ग के मेकर्स राधिका राव और विनय सपू ने कल ऐलान किया और कहा कि कांटा लगा सॉन्ग का कोई सीक्वल नहीं बनेगा।
यह गाना यहीं पर रिटायर होता है। वन एंड ओनली कांटा लगा गर्ल है इस दुनिया में। वो सिर्फ और सिर्फ शेफाली जरी वाला है। अब इसी पर रिएक्ट किया है सिंगर सोना महापात्रा ने जिन्होंने इस गाने को व्गर और एडल्ट गाना बताया और कहा है कि 19 साल की लड़की को लेकर तुम एक एडल्ट गाना बनाते हो और वह भी एक पुराने क्लासिक सॉन्ग को बिगाड़कर। सोना महापात्रा ने कहा कि अगर कांटा लगा सॉन्ग ओरिजिनली किसी को बिलोंग करता है तो वह है इंडस्ट्री के तीन लेजेंड आर डी बर्मन, मजरू सुल्तानपुरी और लता मंगेशकर जी जिन्होंने इस गाने को बनाया है।
यह दो लोग राधिका राव और विनय सपू जो अपने आप को मेकर्स बता रहे हैं और इस गाने को रिटायर कर रहे हैं उन्हें पहले यह जान लेना चाहिए कि उन्होंने एक क्लासिक सॉन्ग को बिगाड़ा है। एक 19 साल की लड़की को लेकर इन्होंने एक व्गर और घटिया गाना बनाया है और यह दोनों अपने आप को इस गाने का मेकर बता रहे हैं। जाहिर सी बात है किसी की निधन पर पब्लिसिटी चाहते हैं।
मुझे उस 42 साल के औरत के गुजर जाने का दुख है। वो भी इस तरह की। जाहिर सी बात है इस घटिया गाने को बनाने से पहले उन्होंने ओरिजिनल मेकर से परमिशन नहीं ली होगी। जहां एक तरफ सोना महापात्रा ने यह बात बिल्कुल ठीक उठाई है कि कांटा लगा सॉन्ग ओरिजिनली आर डी बर्मन साहब मजरू सुल्तानपुरी जी और लता मंगेशकर जी को बिलोंग करता है और कांटा लगा गर्ल कोई है तो वह आशा पारिक जी है वहीं दूसरी तरफ लोगों को बुरी यह बात लगी कि शेफाली जरीवाला चली गई है और उसके बारे में सोना महापात्रा ने जिस तरह से लिखा है वह बहुत ही भद्दा है।
सोना महापात्रा ने कहा कि 42 साल की उस औरत के लिए मुझे दुख है। सोना महापात्रा से शेफाली जरीवाला का नाम तक नहीं लिखा गया। बस इस बात पर ही लोग भड़क गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि अब इंसान चैन से मर भी नहीं सकता है। किसी के जाने के बाद इस तरह की बातें लिखना बहुत ही घटिया चीज है। आपको पोस्ट डालनी थी तो डालते। उसमें शेफाली जरीवाला का जिक्र भी क्यों हुआ? यह चीज लोगों को गलत लगी।