मरने से पहले शेफाली ने करी थी पुनर्जन्म पर बात कॉकरोच और चूहा बनने का किया था जिक्र निधन से 10 महीने पहले दूसरे जन्म पर शेफाली ने किया था यह खुलासा वायरल क्लिप को सुन लोग कर रहे हैं तरह-तरह के दावे बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल उर्फ एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच मौजूद नहीं है 42 की उम्र में आखिरी सांस लेने वाली शेफाली की सडन निधन से अभी तक चाहने वाले सदमे में हैं अंतिम संस्कार से लेकर अस्थि विसर्जन में शेफाली के पति पराग त्यागी की तड़प और दर्द सभी को रुला रही है लेकिन शेफाली के निधन के बाद अब एक्ट्रेस का 10 महीने पहले का एक पडकास्ट खूब लाइमलाइट में बना हुआ है जिसमें शेफाली अपने खास दोस्त और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट पारस छावड़ा के साथ लाइफ कुंडली के साथ-साथ पुनर्जन्म पर बात करती हुई नजर आई हैं।
वेल हम आपको पिछली रिपोर्ट में यह बता ही चुके हैं कि इस पॉडकास्ट में पारस छावड़ा ने शेफाली जरीवाला की सडन डेथ का जिक्र करते हुए उनकी कुंडली के दोष के बारे में बताया था तो इसी के साथ शेफाली ने भी 10 महीने पहले दूसरे जन्म पर बात की थी दरअसल इस पॉडकास्ट के दौरान पारस ने शेफाली से उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट पूछा था साथ ही शेफाली ने यह भी कहा था कि अगर सुंदर दिखने के लिए स्किन ट्रीटमेंट लिया जाए तो उसमें गलत कुछ नहीं है वेल ब्यूटी स्किन ट्रीटमेंट के बारे में आगे बात करते हुए शेफाली ने बताया था कि जो मन को अच्छा लगे वह करो आपका इस जीवन में जन्म हुआ है आप जो भी हैं आप किस्मत वाले हैं जो करना है करिए अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए क्या होगा अगर आप चूहा बने क्या करेंगे आप आप पैदा हुए हैं और आप किस्मत के धनी भी हैं तो आपको जो चीजें खुश करती हैं वो कीजिए हां किसी का मन मत दुखाइए पर आप खुद को बेहतर करने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है।
तो सुना आपने 10 महीने पहले शेफाली और पारस की यही बातचीत अब खूब वायरल हो रही है और चाहने वाले शेफाली की हर बात को सुनकर इमोशनल हो रहे हैं और एक्ट्रेस की जिंदादिली को मिस भी करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रेयर कर रहे हैं बहरहाल बात करें शेफाली जरीवाला के बारे में तो बता दें एक्ट्रेस ने 42 की उम्र में आखिरी सांस ली और चलते इस दुनिया को छोड़कर चली गई तो वहीं शेफाली के निधन के बाद से ही दिल का दौरा को एक्ट्रेस की निधन की वजह माना जा रहा था लेकिन आपको बता दें कि निधन के तीन दिन बाद यानी कि आज शेफाली की जांच रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद साफ तौर पर शेफाली की निधन की असल वजह का खुलासा हो जाएगा।
तो वहीं शेफाली जरीवाला अपने पीछे रोती तड़पती मां बाप बहनों के साथ-साथ तड़पते हुए पति को छोड़कर चली गई हैं तो शेफाली की मौत से जीवन साथी पराग त्यागी भी टूट कर बिखर गए हैं।