दिखावे की खूबसूरती की बजाय आपको नैचरल रहना चाहिए …..” रवीना टंडन।

शेफाली जरीवाला की निधन के बाद एक मुद्दे पर बातचीत फिर से शुरू हो गई कि ब्यूटी का असल मायना क्या है? वो ब्यूटी जो आप क्लीनिक में जाकर हासिल करवाते हैं ट्रिटमेंट, लेकर या फिर वो ब्यूटी जो ऐज के साथ आपकी आ रही है और नेचुरल ब्यूटी जैसा भगवान ने आपको बनाया है। एक उम्र के बाद आपकी ब्यूटी वैसी ही रहनी चाहिए। इन चीजों पर अब बहस छिड़ गई है और अब इसी पर रिएक्ट किया है रवीना टंडन ने।

रवीना टंडन ने सीधे तौर पर तो शेफाली ज़रीवाला या फिलर्स और बोटक्स के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन स्मार्टली जो बात कही है वह सबको पता है कि रवीना किस चीज के बारे में बात कर रही हैं। रवीना टंडन ने अपने इंस्टा हैंडल से एक पोस्ट शेयर की। जिस पोस्ट में लिखा था कि कार्डाशियंस की दुनिया में आप प्रिंसेस डायना बनके रहो। कुछ इस तरह से रवीना टंडन ने यह पोस्ट की। समझने वाले समझ चुके हैं कि रवीना टंडन किस पर निशाना साध रही है।

जैसा हम देख रहे हैं कि इन दिनों सारे सेलिब्रिटीज जो है एक्ट्रेसेस जो है बहुत ज्यादा ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर रही है। ट्रिटमेंट करवा रही है और अपना फिगर भी वैसा मेंटेन करने की कोशिश कर रही है। यानी कि इंडिया की कार्डशियंस बनने की कोशिश कर रही है। इनफैक्ट बात करें जानवी कपूर, खुशी कपूर तो इनके ऊपर तो अक्सर यह बातें लोग कहते हैं कि यह इंडिया की कार्डशियन सिस्टर्स बनने की कोशिश कर रही है।

रवीना टंडन की यह पोस्ट इशारा करती है कि नकली खूबसूरती के पीछे मत भागो। असली खूबसूरती के पीछे भागो। ऐसे भी लोग हैं जिनकी चाहे उम्र कुछ भी हुई हो लेकिन वो हर उम्र में ब्यूटीफुल लगे हैं। और यह चीज बताती है कि आप सेल्फ डाउट मत करो बल्कि आप जैसे हो वैसे रहो।

बुढ़ापा सबका आता है और उस बुढ़ापे को खुले हाथों से अपनाओ जैसे आपने अपनी जवानी को अपनाया है। कुछ इस तरह का इशारा रवीना टंडन की ये पोस्ट करती है। रवीना टंडन भी हीरोइन है। वो भी इंडस्ट्री में काम कर रही है। उनके भी चेहरे पर आंखों के नीचे लाइंस लाफ लाइंस नजर आती है। लेकिन वो और फिलर्स का इस्तेमाल नहीं करती है। वो नेचुरल ब्यूटी है। वो जैसी अपने आप को वैसा ही कैरी कर रही है। फिर चाहे कितने ही कैमरास उन पर फोकस क्यों ना।

Leave a Comment