करोड़ों रुपए छोड़ गईं शेफाली जरीवाला, किसको मिलेगी सारी संपत्ति? पति या मां-बाप कौन है उत्तराधिकारी?

कांटा लगा गई शेफाली का 42 साल में निधन करोड़ों की मालकिन थी शेफाली जरीवाला अकाउंट में करोड़ों रुपए छोड़ गई एक्ट्रेस अब कौन होगा शेफाली की संपत्ति का मालिक पीछे छोड़ गई करोड़ों की दौलत कांटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला के अचानक हुए निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिल गई है 27 जून की रात उन्हें दिल का दौरा आया जिसके चलते उनकी निधन हो गई वहीं बीते दिन 28 जून शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया उनका निधन के बाद से ही एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी है उनके बैंक अकाउंट में जो करोड़ों रुपए हैं।

शेफाली के नाम पर जो करोड़ों की प्रॉपर्टी है अब वह किसको मिलेगी इन सब बातों पर खूब चर्चाएं हो रही हैं आपको बता दें शेफाली के परिवार में उनके पति पराग त्यागी के साथ-साथ उनके पिता सतीश जरीवाला उनकी मां सुनीता जरीवाला और उनकी छोटी बहन शिवानी जरीवाला शामिल हैं जानकारी के लिए बता दें उनके पिता स्टेज फोर बीमारी से जूझ रहे हैं और वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पिता के बीमारी ट्रीटमेंट का सारा खर्च भी शेफाली ही उठा रही थी शेफाली के इस छोटे से गुजराती परिवार में आपस में खूब अच्छा बॉन्ड था।

इसी बीच एक सवाल सोशल मीडिया पर घूम रहा है कि एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी थी और वो किसको मिलेगी उसका जवाब हम आपके लिए लेकर आ गए हैं बता दें शेफाली अपने पीछे करोड़ों रुपए छोड़ गई हैं साल 2002 में आई म्यूजिक एल्बम काटा लगा से शेफाली ज़रीवाला रातोंरात मशहूर हो गई थी इसके बाद से ही उन्हें फिल्मों टीवी सीरियल्स टीवी रियलिटी शोज़ में देखा जाने लगा जिसके चलते उन्होंने मोटी रकम कमाई थी।

बता दें शेफाली टीवी के शो बुगीवगी नचबलिए फाइव और नचबलिए से में दिखाई दी थी इसके बाद टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 13वें सीजन में भी वह नजर आई थी इस शो से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली ज़रीवाला की कुल नेटवर्थ करीब $1 मिलियन है जो भारतीय रुपए में करीब 7.5 करोड़ है शेफाली ज़रीवाला ब्रांड एंडोर्समेंट Instagram प्रमोशन रियलिटी शोज़ इवेंट अपीरियंस के अलावा बिजनेस इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई करती थी।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल में एक्ट्रेस एक शो की फीस लाखों में चार्ज करती थी शेफाली जरीवाला 35 से 40 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए ₹1 लाख से लेकर ₹25 लाख तक की फीस वसूला करती थी वहीं Instagram पर भी उनके लाखों फॉलोवरर्स थे जिसके जरिए उन्हें हर महीने अच्छी खासी इनकम होती थी कहा जाता है कि सोशल मीडिया से ही उनकी कमाई लाखों में होती थी और साल भर में यह रकम करोड़ों तक पहुंच जाती थी अब किसको मिलेगी।

शेफाली की सारी संपत्ति लॉ के मुताबिक पत्नी की मौत के बाद उसकी संपत्ति का वारिस उसके पति बच्चों और माता-पिता होते हैं अगर कोई वारिस नहीं है तो संपत्ति पिता या उनके माता-पिता को मिल सकती है वहीं अगर संपत्ति पिता या माता से विरासत में मिली है तो वह संपत्ति फिर से पिता या माता के उत्तर अधिकारियों को वापस मिल जाएगी।

Leave a Comment