शेफाली ज़रीवाला की निधन होते ही पति पराग पुलिस की रडार पर आ गया था यह बात बताई है शेफाली की बेस्ट फ्रेंड पूजा घाई ने ने बताया कि शेफाली के निधन से उनके पति पराग त्यागी टूट गए थे वह अकेले रहना चाहते थे अपनी पत्नी के जाने के गम में डूबना चाहते थे लेकिन पुलिस वालों ने ऐसा करने ही नहीं दिया पुलिस वालों ने पराग त्यागी को पूछताछ में ही बिजी रखा पुलिस की रडार पर रहे पराग त्यागी।
पूजा ने आगे बताया अक्सर इस तरह के केसेस में पूछताछ महीनों तक चलती है लेकिन पराग त्यागी के साथ ऐसा नहीं हुआ इस बात की खुशी है पूजा का कहना है कि पराग को देखकर बस यही लग रहा था कि कब रिपोर्ट आए और पराग फ्री हो आखिर रिपोर्ट बाहर आई और पराग इन सब चीजों से निकला और अब वह सुन पड़ गया है।
उसको अपनी पत्नी के जाने के बाद दुख में शामिल होने का भी वक्त नहीं मिल पाया आपको बता दें कि शेफाली की निधन को लेकर पुलिस ने एक्सीडेंटल निधन का केस रजिस्टर किया है।
शेफाली जवान रखने वाली स्किन ग्लो की दवाइयां ले रही थी भूखे पेट उन्होंने इंजेक्शन लिया और उसके बाद उनकी बीपी लो हो गई जिस वजह से उन्हें दिल का दौरा हुआ और उनका निधन हो गई इस तरह की बात सामने आ रही।
