शेफाली जरीवाला की कुंडली में था दोष, 10 महीने पहले हुई थी निधन की भविष्यवाणी? सच साबित हुई।

शेफाली की कुंडली में था दोष पारस छाबड़ा ने पहले ही कर ली थी कांटा लगा गर्ल की निधन की भविष्यवाणी 10 महीने पहले पारस ने दिए थे सडन डेथ के संकेत वायरल वीडियो देख फैंस को लगा बड़ा सदमा यह तो आप सभी जानते हैं कि कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं है.

42 की उम्र में आखिरी सांस लेकर दुनिया से चल बसी शेफाली जरीवाला अपने पीछे रोते बिलखते परिवार और पति को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई है हार्ट अटैक की वजह से बेवख़्त निधन को गले लगाने वाली शेफाली के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है 28 जून को पंचतत्व में विलीन होकर अपने आखिरी सफर पर निकले शेफाली का 10 महीने पहले का एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शेफाली के खास और करीबी दोस्त पारस छावड़ा एक्ट्रेस की कुंडली पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि शेफाली जरीवाला 10 महीने पहले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और एक्टर पारस छावड़ा के पडकास्ट में नजर आई थी और इसी पॉडकास्ट के दौरान शेफाली ने बच्चे ना होने और मिर्गी के दौरे पड़ने पर भी बात की थी जी हां पारस ने जब पूछा कि क्या उन्होंने अपनी कुंडली कभी किसी ज्योतिषी को नहीं दिखाई क्या यह डिसबैलेंस क्यों हुआ है तो शेफाली ने बताया कि उनकी कभी कुंडली बनी ही नहीं क्योंकि उनके मम्मी पापा मानते थे कि जब बच्चा पैदा होता है तो अपनी किस्मत लिखवा कर लाता है जानकर भी कोई कुछ नहीं कर सकता।

अब शेफाली के निधन के बाद तेजी से वायरल होते वीडियो में एक्ट्रेस यह कहती हुई नजर आ रही हैं मैं सेजिटेरियस हूं और पता है कि वह बहुत खुश रहने वाले लोग होते हैं तुम बताओ मुझे सेजिटेरियस के बारे में और कुछ अब शेफाली के सवाल का जवाब देते हुए पारस आगे बताते हैं आपको जो प्रॉब्लम हुई है मैंने उसके लिए आपकी कुंडली देखी है तो उसमें आपके आठवें हाउस में चंद्र केतु और बुध यह तीन बैठे हुए हैं चंद्र और केतु का कॉम्बिनेशन जो होता है वह सबसे बुरा होता है मतलब चंद्र क्या है मन केतु क्या है कि उसके पास सिर ही नहीं है उसके पास शरीर है तो वो दोनों जब साथ बैठते हैं तो सबसे गंदा कॉम्बिनेशन है और आठवां हाउस नुकसान अचानक निधन शहरत छुपी हुई चीजें तांत्रिक चीजें इनके लिए जाना जाता है तो आपका चंद्र और केतु तो बुरा है ही अब साथ में बैठ गया है बुध।

अब 10 महीने पहले पारस के पडकास्ट में पहुंची शेफाली का यह वीडियो और इसकी तस्वीरें इस वक्त खूब तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स एक्ट्रेस की कुंडली के दोष को ही निधन का कारण समझ रहे हैं तो वहीं शेफाली की मौत की खबर से टूटे लोगों का यह भी कहना है कि पारस छाबड़ा ने पहले ही एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी कर दी थी और लोग इस तरह के दावे भी कर रहे हैं कि पारस छाबड़ा की कही बात सच भी साबित हुई है

लेकिन आपको बता दें कि शेफाली की निधन से पारस को गहरा सदमा लगा है और अपनी दोस्त शेफाली को अंतिम विदाई देने पारस छाबड़ा अंतिम संस्कार में भी पहुंचे थे फिलहाल 42 की उम्र में सभी को छोड़कर अंतिम सफर पर चल बसी शेफाली अपने पीछे रोते बिलखते परिवार को छोड़कर चली गई है और उनके पति पराग त्यागी टूट कर बिखर गए हैं शेफाली की मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment