42 साल की उम्र जिंदगी के उस मोड़ पर जब इंसान खुद को सबसे ज्यादा पहचानता है पर बॉलीवुड की कांटा लगा गल शेफाली जरीवाला की कहानी वहीं थम गई अचानक चौंकाने वाली और रहस्यमई उनका मुंबई वाला आलीशान घर जहां एक शाम सब कुछ बदल गया दिनभर पूजा पाठ फिर एक व्रत और उसी दिन एक ऐसा इंजेक्शन जो शायद उनकी आखिरी सांस की वजह बना।
जी हां पुलिस की शुरुआती पड़ताल में जो जानकारी सामने आई है वह चौंकाने वाली है घर से बरामद हुई कई दवाएं एंटी एजिंग वायरल्स विटामिन के इंजेक्शंस और पेट से जुड़ी कुछ दवाएं अब सवाल यह क्या यह दवाएं जिंदगी बचाने के लिए थी या निधन को बुलावा देने के लिए पड़ताल कर रही जांच टीम ने इन सभी दवाओं को सीज कर लिया है शेफाली की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जा रही है बताया जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से इन दवाओं का सेवन कर रही थी महीने दर महीने बिना रुके पुलिस सूत्रों की मानें तो 27 जून की रात करीब 10 से 11:00 बजे के बीच शेफाली अचानक कांपने लगी और फिर जमीन पर गिर पड़ी परिवार वालों ने बिना देर किए अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया शुक्रवार 27 जून को शेफाली ने व्रत रखा था जांच में सामने आया है कि घर में पूजा होने के चलते शेफाली व्रत पर थी इसके बावजूद उन्होंने अपनी एंटी एजिंग दवा को दोपहर में इंजेक्ट किया था पुलिस की एफएसएल टीम ने शेफाली के घर से बहुत सारी दवाइयों को सीज किया है इनमें एंटी एजिंग मेडिसिन विटामिन और गैस्ट्रिक से जुड़ी गोलियां शामिल हैं पुलिस ने अब तक आठ लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं पति पराग त्यागी मां नौकर और अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ हुई है पर अब तक ना कोई झगड़ा ना कोई घरेलू तनाव और ना ही कोई साजिश के सुराग मिले हैं तो सवाल यह उठता है क्या शेफाली की निधन एक दुर्घटनावश मौत थी या फिर उसके द्वारा ली जा रही दवाओं का घातक कॉम्बिनेशन जांच की रिपोर्ट का सबको इंतजार है।
लेकिन इस वक्त बॉलीवुड शोक में है कल शाम करीब 7:00 बजे शेफाली का अंतिम संस्कार हुआ शेफाली के अंतिम संस्कार से लौटे परिजन और दोस्त भावुक दिखे पति पराग ने पैप्राजी से हाथ जोड़कर कहा कि मेरी परी के लिए प्रार्थना करना तुम्हारा मोबाइल सेलिब्रिटी हो या आम इंसान आज हर कोई इस अनकहे खतरे से डरा हुआ है क्या सुंदर दिखने की होड़ ने एक और जिंदगी छीन ली है या फिर यह बस एक इत्तेफाक था