हाथों में मेहंदी मांग में सिंदूर जब पहली बार शेफाली ज़रीवाला बनी थी दुल्हन नई नवेली दुल्हन का ससुराल में हुआ था स्वागत सत्कार गुलाबी जोड़ा पहने पिया घर पहुंची थी कांटा लगाकर पहले पति संग पहली शादी की तस्वीरें हो रही हैं जमकर वायरल इमोशनल हो गए हैं.
फैंस सिर पर पल्ला गुलाबी जोड़ा चेहरे पर मासूमियत लिए जब 22 साल की शेफाली जरीवाला अपने पहले पति हरमीत सिंह से शादी करने के बाद पहली बार अपने ससुराल ग्वालियर पहुंची थी.
शेफाली के हाथों पर मेहंदी रची हुई थी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी देखा जा सकता है ससुराल में उनके स्वागत सत्कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं नई नवेली दुल्हन बनी शेफाली की खूब आओ भगत हो रही है इन तस्वीरों के बारे में आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं जिसे देखकर शेफाली के फैंस बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की निधन ने हर किसी को झंझोर दिया है किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इतने फिट रहने वाली शेफाली 42 साल की उम्र में इस दुनिया से चली जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बीते शुक्रवार 27 जून को दिल का दौरा आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया था उनकी निधन के बाद लोगों ने उनसे जुड़ी हर बात को खंगालना शुरू कर दिया इसी बीच अब उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं दावा किया जा रहा है कि हरमीत सेठी से शादी करने के बाद वो दुल्हन बनकर अपने ससुराल ग्वालियर आई थी जहां सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया था उनकी मांग में सिंदूर और मेहंदी से रचे हाथों में लाल चूड़ा देखा जा सकता है।
शेफाली जरीवाला ने 2002 में कांटा लगा गाने से फेमस होने के बाद 2 साल बाद 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी कर ली थी पर फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और 2009 में इनका तलाक हो गया था उन्होंने अपने पहले पति हरमीत पर मेंटल तकलीफ के आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था यह समझना बहुत जरूरी है कि आपकी सराहना नहीं की जा रही है हर तकलीफ शारीरिक नहीं होती बहुत सारी मानसिक तकलीफ भी होती है और आप अपने जीवन में बहुत दुखी होते हो अब शेफाली की हरमीत सिंह के साथ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शेफाली अपने पहले पति हरमीत सिंह के साथ बैठी हुई हैं उनके गले में फूलों की माला है हाथों में अभी भी मेहंदी रची हुई है।
जींस पर गुलाबी रंग का कुर्ता और सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी है ससुराल वालों ने उनका खूब जोरदार स्वागत किया था बता दें शेफाली और हरमीत का रिश्ता महज 5 साल ही टिका तलाक के बाद शेफाली की मुलाकात टेलीविजन एक्टर पराग त्यागी से एक डिनर पार्टी में हुई जिसका आयोजन एक कॉमन फ्रेंड ने किया था।
एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उस समय वह सिंगल थी और पराग से उनकी मुलाकात एक अरेंज डेट पर हुई थी हम दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे और हम दोनों में तुरंत दोस्ती हो गई पराग और मैं कई मायनों में एक जैसे और अलग हैं मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को संतुलित करते हैं आपको बता दें 4 साल डेटिंग के बाद साल 2014 में पराग त्यागी से शेफाली ने शादी कर ली थी।