काश हर बाप को मिले ऐसी बेटी” अपने निधन से पहले ही पिता को पूरी जिंदगी देकर गई शेफाली।

मरने से पहले शेफाली अपने पिता को नई जिंदगी दे गई शेफाली ने अपनी निधन से कुछ महीनों पहले ही पिता का इलाज करवाया था उनके पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे ₹25 लाख में यह इलाज हुआ और शेफाली ने यह इलाज करवा के अपने पिता को कहा था अभी आपकी उम्र 75 ही हुई है अभी आप मजे करो जिंदगी को पूरी तरह जियो यह बात शेफाली ने अपने पिता से कही और क्या पता था कि शेफाली के पास उतने दिन भी नहीं है वह तो 42 की एज में ही चली जाएंगी ।

शेफाली से जुड़ी यह बात शेयर की है उनके राखी ब्रदर हिंदुस्तानी भा ने हिंदुस्तानी भा ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि शेफाली ने अपने पिता का इलाज करवाया था कुछ महीनों पहले ही ₹25 लाख में उनका इलाज हुआ और उनकी हेल्थ बहुत अच्छी हो गई थी और उन्होंने अपने पिता को कहा था अब आप अच्छे से जियो पापा जिंदगी के मजे लो खुद शेफाली जब पारस छाबड़ा के शो में गई थी और इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पापा को तीन बार बीमारी हुई था और तीनों बार उनके पिता ने बीमारी को डिफीट किया थर्ड कैंसर जो था वो उस इंटरव्यू के दौरान ही हुआ था शेफाली ने कहा कि हाल ही में पिताजी को इंटेस्टाइन बीमारी हुई थी और उस बीमारी को भी उन्होंने बीट किया वो बिल्कुल ठीक है।

पिता के इस इलाज के बाद ही भगवान में मेरा विश्वास और ज्यादा गहरा होता चला गया कुछ इस तरह से शेफाली ने अपना रिलीजियस साइट बताया था शेफाली के जिस तरह के लुक्स थे वो जिस तरह से इंडस्ट्री में काम करती थी लोग उन्हें एक ग्लैमरस गर्ल के रूप में जानते थे लोगों को यह नहीं पता था कि शेफाली बेहद रिलीजियस परिवार के लिए बहुत ही ज्यादा इमोशनल और केयरिंग थी पिता को नई जिंदगी देकर शेफाली जब दुनिया से चली गई तो मां-बाप के आंसू तक नहीं रुके वो फूट-फूट कर रोते।

Leave a Comment