तबीयत बिगड़ने से लेकर निधन तक… शेफाली के साथ मंगलवार रात क्या हुआ?

42 साल की अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक उनकी निधन की खबर आती है उनकी निधन से हर कोई शॉक में है यह कहा जा रहा है कि उन्हें कार्डियाक अरेस्ट हुआ है लेकिन अभी तक सही कारण नहीं पता चल पाए हैं कई सवाल हैं जो उनकी निधन को लेकर उठ रहे हैं एक तरह का सस्पेंस भी बना हुआ है अब तक जो सामने आया है वो अब हम आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में चेहरे पर चमक और देखने में बिल्कुल फिट जो भी शेफाली जरीवाला को जानता था वह यही कहता था कि बेहद खुशमिजाज और जिंदगी को अच्छी तरह से जीने की कला उन्हें पता थी।

लेकिन अचानक 42 साल की उम्र में शेफाली की निधन की खबर आती है शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे उन्हें मुंबई में अंधेरी के बिलेवियो अस्पताल में ले जाया जाता है जहां उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया जाता है बताया जा रहा है कि दिल के दौरे की वजह से शेफाली का निधन हुआ लेकिन निधन को इतने घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो अस्पताल ने इस पर मोहर लगाई है और ना ही जांच एजेंसियों ने इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि वह पिछले 5 से छ साल से एक इलाज करवा रही थी।

सूत्रों के अनुसार शेफाली बीते 5 से छ वर्षों से जवान दिखने के लिए एक विशेष उपचार ले रही थी इस सिलसिले में वह एक एंटी एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थी यह ट्रीटमेंट आमतौर पर त्वचा को बेहतर और कम उम्र का दिखाने के लिए किया जाता है इसमें इस्तेमाल होने वाली दवाओं में मुख्य रूप से विटामिन सी ग्लूटाथन शामिल थे ग्लूटाथन एक ऐसी दवा है जिसे स्किन फेयरनेस और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है।

फिलहाल इस बारे में पुख्ता रिपोर्ट आने का इंतजार है इस बीच बात यही चल रही है कि शेफाली को दिल का दौरा आया था लेकिन वह सामान्य था या वजह कुछ और कुछ और भी सवाल हैं क्या उन्हें कोई पुरानी बीमारी थी क्या उन्हें इलाज मिलने में देरी हो गई थी इन सवालों के बीच हमने शेफाली की सोसाइटी के गार्ड से बात की गार्ड ने बताया कि शेफाली मैडम को अस्पताल ले जाने के बाद एक आदमी मोटरसाइकिल पर आया था उनका दोस्त लग रहा था और उसने बताया कि मैडम नहीं रही 1:00 बजे में कोई आया था उधर से हम वो भी बुलेट से हम् बोले थे कि यह इसको जानते हो तो मैं बोला हां इसको तो मैं जानता हूं बोला निधन हो गया तो मुझे मालूम चला कि वो निधन हो गया तो मुझे तो कोई कंफर्म ही नहीं है किसी मतलब यहां से मुझे कहीं जाना ही नहीं होता है।

गार्ड ने यह भी बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे शेफाली के पति पराग अपनी बाइक से घर पहुंचे और करीब 1 घंटे बाद शेफाली को अस्पताल ले जाया गया फिर आपने फिर रात में क्या देखा जब रात में वो मतलब उतरे एक हल्ला कैसे मचा वो निकले एकदम से गाड़ी से तब भी कोई हल्ला नहीं मचा कुछ नहीं बिल्कुल कुछ नहीं नॉर्मल मतलब कुछ पता नहीं चला अभी क्या किसको क्या हुआ मुझे कोई कंफर्म नहीं वहीं शेफाली के एक करीबी मित्र का कहना है कि वो अपनी डाइट का बहुत ख्याल रखती थी पार्टियों में भी बहुत संतुलित दिखती थी इट्स अ बिग शॉक टू एवरीबॉडी शी वाज़ आई रिमेंबर अ डाइट वो कुछ खाती नहीं थे कुछ पीते नहीं थे अनबिलीवेबल दैट शी इज नो मोर यू नो उनका वही फेस याद आ रहा है।

सवाल यह है कि शेफाली की उम्र कोई बहुत ज्यादा नहीं थी वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी अपने शोज़ और डांस के वीडियो डालती रहती थी इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक ग्लैमरस और स्वतंत्र सोच वाली महिला के रूप में रही अचानक उनके निधन हो जाती है जो दुख देने के साथ हैरान करने वाली भी है और सवाल पैदा करने वाली भी एनडीटीवी इंडिया शेफाली जरीवाला के पति शेफाली को अस्पताल ले गए थे जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने शेफाली को घोषित कर दिया और इस बीच शेफाली जरीवाला के दोस्त हिंदुस्तानी भाऊ ने क्या कहा है।

मैडम है ना जो साल में दो तीन बार मेरे को बहुत एकदम सुबह से ले शाम तक जो फोन बजते थे एक तो रक्षाबंधन के टाइम एक गणपति बाप्पा के टाइम और एक बाहुबीज के टाइम बस अभी मोबाइल में तो नाम है उसका फोन नहीं बजेगा जो साल में दो-तीन बार मेरे मेरे को बहुत एकदम और शेफाली जरीवाला के पति को अस्पताल से निकलते देखा गया था।

इसके अलावा उनका एक वीडियो भी अब सामने आया है जिसमें वह अपने डॉग सिंबा को घुमाते दिख रहे हैं जबकि उनके हाथ में पत्नी की जो फोटो है वह भी नजर आ रही है तो कौन है शेफाली जरीवाला के पति यह जान लेते हैं उनका नाम पराग त्यागी है एक टीवी एक्टर हैं वो पराग पराग त्यागी 49 साल के हैं अगस्त 2014 में दोनों की शादी हुई थी कई टीवी शोज़ वह साथ कर चुके हैं फिल्मों में काम किया है पराग ने शेफाली और पराग नचबलिए शो में भी साथ नजर आए थे तो सितारों की अचानक निधन का रहस्य क्या है आप देखिए कुछ चेहरे जिनकी रहस्यमय निधन हुई है श्रीदेवी अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत सिद्धार्थ शुक्ला के के गायक जो हैं पुनीत राजकुमार जो कन्नड़ एक्टर हैं वो परवीन बॉबी जो अभिनेत्री मशहूर अभिनेत्री थी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की उनकी भी रहस्यमई हालत में निधन हुआ।

सिद्धार्थ शुक्ला जो एक्टर हैं ऋतुराज सिंह वह भी अभिनेता सुहानी भटनागर अभिनेत्री जिया खान अभिनेत्री दिव्या भारती तो ये वो तमाम नाम है जो अचानक इनकी मौत हुई और इनका इनकी निधन के आसपास रहस्य बना हुआ था और अब आज के दिन शेफाली जरीवाला का नाम भी इसमें जुड़ गया है तो तमाम सवाल इस वक्त उठ रहे हैं कि आखिर शेफाली की मौत हुई कैसे जब वो अस्पताल पहुंची तो उनकी निधन हो चुकी थी हॉस्पिटल से यह कहा गया और अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है ताकि एक कुछ अंदाजा लग पाए कि आखिर उनकी निधन किस वजह से हुई है।

उसमें से अधिकतर भारत में होते हैं एंड 50% ऑफ़ दिस इज़ बिलो पीपल बिलो द एज ऑफ़ 40 40 के कम उम्रों के लोगों में इसके कई कारण हैं बट मोस्टेंट इज पोल्यूशन लाइफस्ट एक्सट्रा कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार को माननीय प्रधानमंत्री को एक सारे हेल्थिस्टर्स को बैठ के इस पेंडेमिक क्योंकि भारत में हार्ट अटैक और कार्डियक का एक पेंडेमिक चल रहा है उस पर एक डिबेट एक बातचीत होनी चाहिए और गाइडलाइंस होनी चाहिए दूसरी चीज बहुत जरूरी है रिसर्च होना चाहिए कोविड वैक्सीनंस पे बट मैं पैनिकिक नहीं क्रिएट करना चाहता हूं बट कोविड वैक्सीन पे रिसर्च होनी चाहिए लेकिन ऑफ कोर्स हमारा जेनेटिक प्रॉब्लम पर जिस तरह से पोलशन है आप जिस तरह से वो भी जस्ट वन सेकंड आई कुछ इंपॉर्टेंट चीज कहनी है प्लीज डोंट कट जो पोल्यूशन है भारत के अंदर देखिए आई एम वेरी फिट मैं दिन में एक ही बार खाता हूं आई वर्क आउट मैं प्रोटीन इंटेक हाई लेता हूं क्योंकि भारत में कार्बोहाइड्रेट इंटेक और ट्रांस फैट इंटेक बहुत ज्यादा है इसके अलावा जब भी मैं बाहर निकलता हूं खास करके दिल्ली और नॉर्दन इंडिया में पोल्यूशन इतना है इट्स लाइक 101 कहीं ना कहीं हम इस पर हम एक नेशनल हेल्थ इमरजेंसी के अंदर रह रहे हैं एंड इफ वी डोंट डील विद दिस इट इज नॉट अबाउट इंडिविजुअल्स मीडिया से मेरी गुजारिश है आप इंडिविजुअल्स पे फोकस ना कीजिए एक जो हमारे देश में है आपके इर्द-गिर्द जितने लोगों को देखे गए उनको दिल के दौरे हो रहे हैं दिल के दौरे आ रहे हैं इस पर अगर हम फोकस करें आई थिंक इट विल बी बेटर।

42 साल की उम्र में निधन हुई है शेफाली जरीवाला की हम डॉक्टर महाजन से इस पर पूछेंगे क्योंकि यही सही वक्त है इस पर चर्चा करने का लेकिन जो बात मैं आपसे शुरुआत में पूछना चाह रही थी आपने वक्त गुजारा है आप फिट थी शेफाली फिटनेस को लेकर अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस रही होंगी किस तरह का रूटीन रहता था अपनी फिटनेस को लेकर शेफाली का बिग बॉस हाउस में जो आपने देखा तहसीन हां हम सब वर्कआउट करते थे तो वो भी करती थी हालांकि मैं सिर्फ दिन में एक ही बार खाता था इवन इन बिग बॉस वो ऑब्वियसली वो लोग तीन या चार मील्स खाते थे और क्योंकि वहां पर अधिकतर कार्ब डाइट था मैं उसको अवॉयड करता था उस खाने को और अपने प्रोटीन पे फोकस करता था मेरा प्रोटीन शेक बाहर से आता था पे प्रोटीन बट ओवरऑल शी वास फिट बट मैंने उसके पोस्ट भी देखे योगा को लेकर लास्ट मुझे वो एकता कपूर की पार्टी में मिली थी।

एकता ने एक डिनर होस्ट किया था वहां पर मुझे मिली थी वो उसके हस्बैंड के साथ बट मैं फिर से कह रहा हूं आप कितने भी फिट हो देखिए हमारा एक है डाइट सेकंड है पोल्यूशन एंड थर्ड है जो जिस तरह से खाने सरकार कार्बोहाइड्रेट्स और ट्रांस फैट अनलेस वी डोंट गेट रिड ऑफ दिस भारत में ये पेंडेमिक और भी बढ़ेगा जी तमाम सवाल जी इसी को लेकर बिल्कुल तहसीन आप जो वाजिब सवाल उठा रहे हैं शेफाली जरीवाला इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला फिट थे टेलीविजन स्क्रीन के ये बड़े नाम थे कॉन्शियस थे अपनी हेल्थ को लेकर फिर भी उनकी इस तरह से निधन हो जाती है तो सवाल यही है कि फिटनेस को लेकर जो एक अंधी दौड़ है उसके बावजूद अगर यह हाल हो रहा है तो कहीं ना कहीं कुछ गलत तो हो रहा है जो आप अपना रूटीन या जो भी फिटनेस रूटीन आप फॉलो कर रहे हैं जी सबसे पहले मैं यह बोलना चाहूंगा जो भी पॉइंट्स मिस्टर तहसीन ने इबोरेट किए हैं वो बहुत ही इंपॉर्टेंट है फिटनेस एक्चुअली इज नॉट ओनली फिजिकल फिटनेस जी हम जो मोस्टली देखते हैं वी सी फिजिकल फिट बॉडी बट वी डोंट नो व्हाट इज गोइंग इनाइड द ह्यूमन बॉडी और ह्यूमन ब्रेन एट दैट पॉइंट ऑफ़ टाइम सो आज की डेट में फिटनेस एक्चुअली इतना ज्यादा हाइप हो गया है कि वो एक रेस बन चुका है तो इफ यू सी कि द मोस्ट ऑफ़ द वर्क क्लास ऑफ़ आवर ऑफ़ आवर कंट्री दे वर्क अप टिल सिक्स और 7 इन द इवनिंग एंड आफ्टर दैट दे गो होम एंड दे टेक दी स्ट्रेस ऑफ़ डूइंग अ फिजिकल एक्टिविटी इन द जिम बी मेंटली फिट आल्सो सो यू हैव टू डू फिजिकल एक्टिविटी विथ द इंटेंट ऑफ़ बिकमिंग अ फिट बट नॉट इन द रेस ऑफ़ बिकमिंग अ ऑफ़ लुकिंग गुड और लुकिंग लोगों को अच्छा दिखने की रेस में आपको फिजिकली फिट नहीं बनना है सो मोस्ट ऑफ़ दी टाइम्स व्हिच आई सी पीपल कम टू माय ओपीडी एंड दे से कि वी आर डूइंग जिम्स एट 10 इन द नाइट और टू इन द नाइट आई डोंट नो हाउ तो आप कह रहे हैं कि अगर फिटनेस रूटीन भी है तो उसका भी एक वक्त है उसको फॉलो करिए कि ये नहीं कि जब आप फ्री हो जाए तब आप वर्कआउट करने लग जाए जिम पहुंच जाएं जॉब करने लग जाएं।

लेकिन एक सवाल यह भी उठ रहा है जो ये सेलिब्रिटीज हैं या फिर जो आज बाजार है फिटनेस का फिट दिखने का अच्छा दिखने का खूबसूरत दिखने का उसको लेकर तमाम उपाय हैं चाहे वो के पास हो चाहे हेल्थ एक्सपर्ट्स के पास हो तो उस तरह के जो सप्लीमेंट्स हैं उस तरह की जो दवाइयां अब ओवर द काउंटर मिल रही हैं उसका भी तो कहीं ना कहीं असर होगा डॉक्टर महाजिन एग्जैक्टली देयर आर लॉट ऑफ़ थिंग्स नाउ अ डेज आपने अभी रिसेंटली देखा होगा लॉट ऑफ़ आई विल नॉट कमेंट ऑन एनीवन एनी सेलिब्रिटी बट सडनली मेनी सेलिब्रिटीज आर बिकमिंग थिनर डे बाय डे एंड दैट टू ओवरनाइट सो वी हैव टू लुक इंटू दिस कि हमें इसके अंदर झांकना पड़ेगा कि हम क्या एक्चुअली खाली अच्छा दिखना चाहते हैं या हम अंदर से अच्छा फील भी करना चाहते हैं यू विल सी कि लॉट ऑफ़ पीपल आई विल गिव आई यूजली गिव एग्जांपल ऑफ़ वेरन बफे हु इज़ अ 93 ईयर ओल्ड एंड ही ऑलवेज गिव एग्जांपल कि मैं बर्गर खाता हूं आई ईट आई ऑलवेज डिग कोल्ड ड्रिंक्स बट सी यू हैव टू बी मेंटली फिट दैट इज द फर्स्ट मंत्र व्हिच आई गिव टू एवरीवन इफ यू फील लाइक गोइंग टू जिम एंड यू आर यू आर यू आर फ्री एट दैट पॉइंट ऑफ़ टाइम यू गो टू जिम बट सिर्फ इसीलिए जिम नहीं जाना है कि मुझे पतला होना है और मेरा आज मेरा कोलीग में फिट मेंटली फिट तभी होंगे डॉक्टर महाजन जब आपका मेंटल स्ट्रेस कम होगा मेंटली आप दबाव में कम होंगे बहुत वक्त तहसीन ने सेलिब्रिटीज के साथ बिग बॉस हाउस में गुजारा है मेरी सहयोगी सुजाता भी जुड़ रही हैं तहसीन हम सब रेस्ट कर सकते हैं ।

शायद हम इतना स्ट्रेस नहीं लेते बट वो उस तरह के बिजनेस में उस तरह के प्रोफेशन में है ये सेलिब्रिटीज जहां पर ये स्ट्रेस उन्हें लेना जरूरी है किस तरह से वो दिख रहे हैं कितने वो फिट हैं क्योंकि उनका प्रोफेशन उसी पर निर्भर करता है आपने क्या देखा वो एक प्रेशर रहा होगा जरूर इतने सारे सेलिब्रिटीज आपके आसपास थे बिग बॉस हाउस में नहीं सर बिग बॉस नहीं अधिकतर मेरे दोस्त और मैं डॉक्टर साहब डॉक्टर महाजन की बात से बिल्कुल इत्तेफाक रखता हूं दो या तीन चीज बहुत जरूरी है देखिए जैसे लाइक आई सेड मैं डॉक्टर साहब मैं टू 3 ओ क्लॉक सुबह वर्कआउट कर देता हूं बट वो क्योंकि मेरे घर के अंदर जिम है आई हैव अ पर्सनल जिम तो जब भी मेरा टीवी कमिटमेंट्स खत्म होता है मैं वर्कआउट करता हूं बट आई गेट 6 टू से आवर्स ऑफ़ स्लीप और मैं मेडिटेशन बहुत हैवीली करता हूं बट देखिए प्रॉब्लम क्या है सेलिब्रिटीज का जैसे बताया वो नाम नहीं ले रहे लेकिन उनमें से एक सेलिब्रिटी जिसने ओज़्बिक लेकर वेट लूज़ किया है मैं उसको बहुत अच्छी तरह से पर्सनली जानता हूं उसके वो 80% ऑफ़ टाइम डिप्रेशन में रहता है और रोता है तो ही मे लुक वैरी गुड बट एंड ही इज़ इंजेक्टेड हिमसेल्फ एट ओज़पिक जो एक एंटी डायबिटीज ड्रग है एंड द वे ही इज़ लुकिंग ही मे थिंक एंड ही इज़ लुकिंग ग्रेट और आप लोग मीडिया के मैं बड़ी हाथ जोड़ के माफी मांगता हूं आप लोग ग्लैमर करते हो ओह ही इज़ लुकिंग स्टंनिंग ओह ही इज कैरिंग दिस ब्रांड ये आप लोग को इसके लिए नहीं करना चाहिए नहीं आप लोग यानी मीडिया नहीं मतलब मीडिया की बात कर रहा हूं दिस इज अ प्रेशर सेकंड चीज जो रील्स का प्रेशर आ गया है।

आप देखिए रील्स के अंदर ऑल दीज इन्फ्लुएंसर्स फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स दे नो नथिंग अबाउट फिटनेस दे टॉक सच नॉनसेंस सच नॉनसेंस वो रील्स बढ़ते जा रहे हैं कुछ भी वो कहते हैं दे आर नॉट गोइंग टू साइंटिफिक पीपल लाइक डॉक्टर महाजन एंड ये बहुत सारा क्रिएशन हो रहा है बट मेन चीज़ जैसे डॉक्टर साहब और आपने बिल्कुल सही कहा है एंड आई एक्सपेक्ट यू कि इट इज द मेंटल प्रेशर ऑफ़ दैट राइड क्रेस पता है बिग बॉस में सबसे ज्यादा दिक्कत मेरे साथ क्या थी व्हेन आई लेफ्ट प्रोड्यूसर्स ने मुझे कहा कि डूड यू आर सो काम आप इतने शांत हो यू आर नॉट टीवी मटेरियल बिकॉज़ यू वांट स्ट्रेस उसमें से मेरी सीजन में एक एक्टर बड़ा सवाल ये है कि अच्छा दिखना फिट रहना एक रैट रेस है आप क्या कर रहे हैं उसके लिए इस पर एक तरह से इंटरनली इंटरनलाइज करना चाहिए और यही वह वक्त है और तमाम सवाल शेफाली ज़रीवाला की निधन के बाद उठ रहे हैं उनकी जांच रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर उनकी निधन किस वजह से हुई है ।

जांच रिपोर्ट का इंतजार रहेगा शेफाली जरीवाला का कि आखिर निधन की वजह क्या हुई और जब उन्हें पहुंचाया गया अस्पताल कल देर रात तो तो उनकी निधन हो चुकी थी और शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनकी निधन दिल के दौरे से हुई है हालांकि अभी पूरी जांच रिपोर्ट जो है वह आनी बाकी है

Leave a Comment