उसने मुझे ऐश्वर्या के सामने गले लगाने से मना कर दिया – एक्ट्रेस शीबा चड्डा ने बताया सेट पर कैसा रहता है भाईजान का बर्ताव।

सलमान खान मूडी इंसान है। लेकिन कोशिश करते हैं कि कैमरास के सामने वो अपने मूड को ना आने दें और अपना एक हैप्पी मूड रखें। लेकिन जो लोग सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं उन्हें सलमान के गुस्से और टेंपरामेंट के बारे में बखूबी पता है। और सलमान के गुस्से का ऐसा ही जिक्र किया है एक्ट्रेस शीबा चड्डा ने।

शिवा चड्डा जो ओटीटी का एक पॉपुलर फेस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से की थी। इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या की कजिन अनु का किरदार निभाया था जो भागकर शादी कर लेती है। शिवा से उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में जब पूछा गया कि संजय लीला भंसाली सेट पर काफी गुस्सा करते हैं एक्टर्स पर। क्या आपके साथ ऐसा कोई इंसिडेंट हुआ?

तो इसका जवाब देते हुए शिबा ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने तो गुस्सा नहीं किया। लेकिन सलमान ने एक बार बहुत जोरदार गुस्सा कर दिया था। हुआ यह कि फिल्म के सेट पर किसी वजह से सलमान अचानक से फिसल कर गिर गए और इस बात से सलमान को इतना गुस्सा आया कि वह सेट से ही निकल गए।

सेट से निकलते वक्त उन्होंने दरवाजा इतना जोर से दे पटका कि उस दरवाजे की वजह से वहां पर खड़े एक बुजुर्ग आदमी को चोट तक लग गई थी जो क्रू का हिस्सा था। शिवा ने बताया कि सलमान को सब देखते ही रह गए और तब शिवा को पहली बार पता चला कि स्टार्स ऐसे होते हैं और ऐसे होते हैं स्टार्स के नखरे। हालांकि बाद में संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ बात की और फिर सलमान ने नाइसली बिहेव किया।

शिवा ने यह भी बताया कि एक सीन में सलमान खान को उन्हें हग करना था। लेकिन सलमान ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली को उन्हें समझाना पड़ा।

तो इस तरह से स्टारडम वाले नखरे सलमान खान ने दिखाए थे हम दिल दे चुके सनम फिल्म के दौरान। वेल वो टाइम सलमान खान के करियर का पीक टाइम था। उनकी लव लाइफ अच्छे से चल रही थी। उनकी फिल्में सुपर डुपर हिट चल रही थी।

सलमान जिनके फिल्में नहीं भी चलती है वो तब भी एटीट्यूड में रहते हैं तो सोचिए जब सब कुछ अच्छा जा रहा होगा तो उनके एटीट्यूड का लेवल क्या होगा? बस ऐसा ही कुछ हुआ शायद हम दिल दे चुके सनम के सेट पर उस

Leave a Comment