बेटी सुनाक्षी की शादी में शत्रुघन सिन्हा ने अमिताभ बच्चन से अपनी 17 साल पुरानी बेइज्जती का बदला ले लिया है सुनाक्षी और जहीर की शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसमें रेखा से लेकर अनिल कपूर सलमान खान काजोल और पूनम ढिल्लन समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हुए लेकिन इस पार्टी में बच्चन फैमिली से कोई नहीं आया अमिताभ शत्रुघन के पड़ोसी हैं कहा जा रहा है कि शत्रुगन सिन्हा ने अमिताभ से अपना पुराना बदला ले लिया है दरअसल 17 साल पहले अमिताभ के बे बटे अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी इस शादी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी दिग्गजों को बुलाया.
लेकिन अपने करीबी दोस्त और पड़ोसी शत्रुघन सिन्हा को नेवता नहीं भेजा शादी के दो दिन बाद अमिताभ ने तमाम लोगों के यहां शादी की मिठाई भेजी शत्रुघन सिन्हा के यहां भी बच्चन फैमिली की मिठाई का डिब्बा पहुंचा वो डिब्बा शत्रुगन सिन्ना ने वापस लौटा दिया डिब्बा लौटाने के बाद जब मीडिया ने शत्रुगन सिन्हा से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब बुलाया ही नहीं तो मिठाई किस बात की सिन्हा ने अमिताभ पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मैं कम से कम इस बात की उम्मीद कर रहा था कि मिठाई भेजने से पहले अमिताभ या उनके परिवार के सदस्य मुझे कॉल करेंगे जब ऐसा नहीं हुआ तो यह मिठाई किस बात की इस बात पर कॉफी विदकरण में अमिताभ ने सफाई भी दी थी उन्होंने कहा था कि मुझे शत्रुगन द्वारा मिठाई का डिब्बा वापस भेजने पर बिल्कुल गुस्सा नहीं आया.
यह उनकी मर्जी और उनका मत था अगर मिठाई नहीं चाहिए तो इसके पीछे कोई ठोस वजह ही रही होगी इसके अलावा भी कई मौकों पर दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती के बीच कड़वाहट दिखाई दी हालांकि राजेश खन्ना के निधन के बाद अमिताभ ने शत्रुगन सिन्ना से अपनी सारी कड़वाहट दूर करने की कोशिश की अमिताभ ने साल 2012 में फिर से शत्रुगन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे दोनों की दोस्ती यहां से फिर बरकरार हो गई लेकिन अब 17 साल बाद जब यह मौका शत्रुगन के पास आया तो उन्होंने अमिताभ से बदला ले लिया और उन्हें अपनी बेटी की शादी में नहीं बुलाया 80 और 90 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिना की जोड़ी ने बॉम्बे टू गोवा परवाना दोस्ताना अमीर आदमी गरीब आदमी यार मेरी जिंदगी नसीब काला पत्थर शान दोस्त और रास्ते का पत्थर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया शत्रुघन सेना 17 साल बाद अमिताभ से ऐसा बदला लेंगे किसी ने सपने में नहीं सोचा था.