बॉलीवुड की वो खलनायिका जिसने पर्दे पर निभाए खूंखार किरदार। कभी संगदिल ननद तो कभी बेरहम सास बनकर घोला जहर। लेकिन खुद की जिंदगी रही बेहद दर्दनाक। बचपन से बुढ़ापे तक सहा दर्द। नौकरानी बन घर-घर मांझे बर्तन। कम उम्र में देखा स्टारडम। फिर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर कर तबाह की खुद की जिंदगी। गैर मर्द के चक्कर में उजाड़ी अपनी ही गृहस्ती। फुटपाथ पर सोई सड़कों पर गुजारी रातें। मदर टेरेसा के आश्रम में बिताए 9 साल सहा जवान बेटी की निधन का गम।
शशला यह नाम और यह चेहरा किसी पहचान की मोहताज नहीं। आज शश कला हमारे बीच मौजूद नहीं है। लेकिन उनके निभाए यादगार किरदारों ने उन्हें हमेशा सीने प्रेमियों के बीच जिंदा रखा है। 4 अप्रैल साल 2021 88 साल की उम्र में शशला का निधन हो गया था। पर्दे पर चमकदार किरदार निभाने वाली शशला की जिंदगी अंधेरे से भरी रही। एक नहीं बल्कि कई दर्द उन्हें सहने पड़े। 4 अगस्त 1932 को शशला का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था। उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे। शशला को बचपन से ही नाचने, गाने और एक्टिंग का शौक था।
सोलापुर जिले के कई शहरों में शशला ने कई स्टेज शोज़ किए। उस समय शशिकला सिर्फ 5 साल की थी। शशला का बचपन अच्छा बीत रहा था। लेकिन तभी बिजनेस में हुए एक भारी नुकसान के चलते उनके पिता कंगाल हो गए। तब शशला के पिता परिवार को मुंबई ले आए। हालात इतने बिगड़े कि परिवार का पेट पालने के लिए शशला को आगे आना पड़ा। शशला ने नौकरानी का काम पकड़ लिया और घर-घर में झाड़ू पोछा, बर्तन मांझने का काम करने लगी।
और फिर एक दिन खूबसूरत सी शशला पर हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और गायिका नूरजहां की नजर पड़ी। नूरजहां को शशला भाई गई। जिसके बाद उन्होंने अपने पति से कहकर उन्हें फिल्मों में काम दिलवाया और यहीं से शशला की किस्मत चमक गई। करियर में ऊंचाई पाने के बाद 19 साल की उम्र में शशला ने बिजनेसमैन ओपी सहगल से शादी कर ली। शादी के बाद वो दो बेटियों की मां बनी लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी दर्द भरी ही रही। शादी के कुछ साल बाद ही शशला के पति का बिजनेस डूबने लगा।
एक्ट्रेस पर एक बार फिर तंगहाली की मार पड़ गई। वो जो भी कमाती सब कम पड़ जाता। बेटियों की बढ़ती जरूरतों ने उनकी मुसीबतों में इजाफा कर दिया। आए दिन पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और फिर एक दिन शशिकला की जिंदगी में एक गैर मर्द की एंट्री हो गई। जिसके बाद शशिकला ने वो कदम उठाया जिसकी उम्मीद किसी को ना थी। दूसरे शख्स के साथ नए रिश्ते में पड़कर उन्होंने अपने परिवार को ही छोड़ दिया।
कहा जाता है कि पैसों की तंगी और पति के साथ आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर एक दिन शशला सब कुछ छोड़छाड़ कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ विदेश भाग गई। हालांकि उनका यह कदम जिंदगी का सबसे गलत फैसला साबित हुआ। खुद शशला ने यह खुलासा किया था कि उस शख्स के साथ विदेश जाकर वह बेहद पछताई थी। इस रिश्ते में उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित [संगीत] किया गया। उनकी जिंदगी जहन्नुम से भी बदतर हो गई और फिर एक दिन वो किसी तरह से वहां से भागकर वापस लौट आई। लेकिन भारत लौट कर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। परिवार ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया।
सारे रिश्तों ने मुंह मोड़ लिया तो वह सड़क पर रहने को मजबूर हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब बेसहारा शशला को कई रातें सड़क पर गुजारनी पड़ी। भूखे पेट सोना पड़ा। ऐसे मुश्किल वक्त में मदर टेरेसा ने उनकी मदद की। शशिकला 9 साल तक मदर टेरेसा के साथ रही और लोगों की सेवा की। कुछ वक्त के बाद शशिकला एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में लौट आई। फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, टीवी सीरियल्स का भी रुख किया और कई यादगार किरदार निभाए।
शशला को अपनी जवान बेटी की मौत का गम भी सहना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शशला की बड़ी बेटी को कैंसर हो गया था। अपनी जिंदगी के आखिरी दिन शशिकला ने छोटी बेटी और दामाद के साथ बिताए। 4 अप्रैल साल 2021 को शशला का निधन हो गया था। वो नींद में ही मौत के मुंह में समा गई थी। बताया जाता है कि वह लंबे वक्त से बीमार थी।
