शारदा सिन्हा के पिता की दो शादियों की वजह का खुलासा..

सुपो के राघवपुर प्रखंड के छोटे से गांव में जन्मी पॉपुलर लोक गायिका शारदा सिन्हा की कहानी संघर्ष संगीत और परिवार के रिश्तों की मिसाल है आज भी कई ऐसी बातें हैं जो लोग नहीं जानते हैं उनके पिता सुखदेव ठाकुर का परिवार काफी बड़ा था सुखदेव ठाकुर ने दो शादियां की थी दोनों पत्नी से उनके नौ बच्चे हुए बताया जाता है कि शारदा सिन्हा के पिता सुखदेव ठाकुर ने पहली शादी की तो उनके तीन बच्चे हुए तीनों बेटे ही हुए.

सबसे बड़े भुवनेश्वर शर्मा जो गांव में किसान के रूप में अपना जीवन यापन करते थे दूसरे बेटे रानंद शर्मा थे जो शिक्षा विभाग में काम करते थे वहीं तीसरे पुत्र मृत्युंजय शर्मा को झारखंड सरकार में हेडमास्टर के पद पर काम करने का मौका मिला किसी कारणवश सुखदेव ठाकुर की पहली पत्नी का निधन हो गया जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की दूसरी पत्नी से छह बच्चे हुए पांच बेटे और एक बेटी जिसका नाम रखा गया.

शारदा सबसे बड़े बेटे शीलेंद्र शर्मा एनसीसी में ऑफिसर रहे जबकि आदित्य शर्मा ने शिक्षा विभाग में एरिया ऑफिसर के रूप में सेवा दी तीसरे बेटे रमाकांत शर्मा भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर काम करते थे इसके बाद परिवार की एकलौती बहन शादा सिन्हा का जन्म हुआ जिन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया और देश में लोकप्रियता हासिल की शदा सिन्हा के छोटे भाई डॉक्टर पद्मा नाभी क्षेत्र के प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्स के रूप में काफी पॉपुलर थे.

सबसे छोटे भाई आलोक शर्मा भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं बड़े भाई भुवनेश्वर शर्मा के निधन के बाद डॉक्टर पद्मा नाभन गांव में ही रहते हैं और राघवपुर में मौजूद अपने क्लिनिक में लोगों की सेवा कर रहे हैं जबकि कि बाकी भाई अपने-अपने कार्य स्थलों पर रहते हैं शादा सिन्हा का अपने भाइयों से गहरा लगाव था और वह अपनी जड़ों को कभी नहीं भूली हाल ही में अपने भाई के बेटे की शादी में शामिल होकर उन्होंने गांव के लोगों और परिवार वालों से मिलने की इच्छा जताई थी.

उन्होंने अपने जाने के समय वादा किया कि वह दिसंबर में फिर वापस आएंगी लेकिन यह नहीं हो सका शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनके मायके वालों को भी बड़ा सदमा लगा है बता दें कि शारदा सिन्हा के नौ भाई बहनों में सबसे बड़े वाले भाई का निधन हो चुका है शादा सिन्हा भाई बहनों में सातवें नंबर पर थी उनके बाद दो और उनके छोटे भाई हैं.

Leave a Comment