बिहार की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रही 72 साल की उम्र में शारदा सिन्हा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया बता दें कि शारदा सिन्हा मल्टीपल मायलोमा बीमारी से जूझ रही थी जिसके चलते वह काफी समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थी.
लेकिन डॉक्टरों के लाख कोशिश के बावजूद उन्हें नहीं बचा पाए शारदा सिन्हा के इस तरह से दुनिया से चले जाने के बाद लोग सदमे में हैं बता दें कि शारदा सिन्हा को उनकी सुरीली आवाज और खासकर उनके छट गीतों के लिए विश्व भर में जाना जाता है शारदा सिन्हा हमेशा से छट पूजा के गीतों से जुड़ी रही हैं.
उन्होंने छट के एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं इतना ही नहीं छट का त्यौहार उनके गीतों के बिना अधूरा सा लगता है सिर्फ भोजपुरी और मैथिली गाने ही नहीं बल्कि शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का गाना कहे तो से सजना आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है इस फिल्म से ज्यादा इस गाने ने पॉपुलर हासिल की है.
इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट टू और चारफुटिया छोकरे जैसी फिल्मों में भी शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज दी है बता दें कि बिहार के लोक संगीत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनका काफी योगदान रहा है उनकी आवाज श्रोताओं के दिल को छू लेती है.
और उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण से सम्मानित किया है लेकिन अब शारदा सिन्हा हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी आवाज आज भी और परसों तक हम सबके दिलों में बसी रहेगी.