वैसे तो शाहरुख खान जब भी ऑफ रिकॉर्ड अपनी कोई ट्रिप करते हैं या फिर नॉन प्रोफेशनल पर्सनल ट्रिप्स करते हैं तो वो पैप्स और कैमरा से दूर ही रहते हैं। फिर चाहे उन्हें छाते ही क्यों ना लगाने पड़े हो पैप्स के सामने।
शाहरुख कभी भी ऐसी ही पिक्चर्स नहीं देते हैं। लेकिन अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग के सेट से शाहरुख खान की कुछ पिक्चर्स लीक हुई है जो कई मीडिया ने कल शेयर किया जिसमें कहा गया कि शाहरुख खान का किंग के लिए लुक बिल्कुल अलग है।
उन्होंने शायद ग्रे हेयर्स रखे हैं अपनी इस नई फिल्म के लिए। जहां एक तरफ शाहरुख खान के फैंस एक्साइटेड है और कह रहे हैं कि शाहरुख ने बिल्कुल सही डिसीजन लिया है। वो अपनी ऐज के हिसाब से रोल्स कर रहे हैं। इस ऐज में अगर वो ग्रे हेयर्स के साथ आते भी हैं तो अजीब नहीं लगेगा। कोई यह नहीं कहेगा कि शाहरुख को ज्यादा ही बूढ़े लग रहे हैं। उनकी उम्र ऐसी है तो ग्रे हेयर्स उनके लिए नॉर्मल है। हां, सलमान के लिए कहा जाता है कि वह उम्र के हिसाब से रोल्स नहीं कर रहे हैं। लेकिन शाहरुख के इस लुक के बारे में हर किसी ने चर्चा
की। बट अब शाहरुख की टीम ने लोगों से एक अपील की है और रिक्वेस्ट किया है लोगों से कि शाहरुख खान के सेट से जो ये तस्वीरें लीक हुई है इसे मीडिया में और कहीं भी सर्कुलेट ना करें। एक्साइटमेंट बचा कर रखें। किंग फिल्म जब आएगी तब आप अपने किंग को वैसे ही इस नए लुक में देखने वाले हो।
तो पहले ही पिक्चर्स शेयर करके इस मजे को किरकिरा ना करें। हालांकि शाहरुख़ की टीम यह भी देख रही है कि आखिर शाहरुख की यह पिक्चर्स किसी ने लीक कैसे की और कई लोगों का यह भी कहना है कि शाहरुख की मर्जी के बिना इस तरह से उनकी पिक्चर्स लीक नहीं हो सकती है क्योंकि जब ये फिल्म वाले टाइट सिक्योरिटी रखते हैं तब मीडिया सामने हो तो भी एक भी फोटो नहीं मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख ने भी बस हल्की फुल्की यह प्यार स्टंट की है। थोड़ा लुक रिवील किया है और थोड़ा अटकाया
