शाहरुख खान से पहले भारतीय सिनेमा इतिहास का कोई एक्टर ये कारनामा नहीं कर पाया।

शाहरुख खान एक बार फिर इतिहास रचने जा रहे हैं इस बार वो न्यूयॉर्क में होने वाले मेडगाला 2025 में अपना डेब्यू करेंगे मेडगाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है इसका आयोजन 5 मई 2025 को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा वैसे तो हर साल इस इवेंट को लेकर खूब चर्चाएं होती थी मगर शाहरुख के इस इवेंट से जुड़ने के बाद भारत में इसका बज कई गुना बढ़ गया है.

लेकिन एक फिल्म स्टार एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने जा रहा है इसमें क्या बड़ी बात है बड़ी बात यह है कि वह इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीय सिनेमा इतिहास के पहले मेल स्टार होंगे तो सबसे पहले जानते हैं कि मेडगाला है क्या दुनिया का सबसे डेप्यूटेड फैशन इवेंट है यह बेसिकली महंगे टाइप का एक फंड रेिंग इवेंट है इससे जो पैसा जमा होता है वो मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स एंड कॉस्ट्यूम इंस्टट्यूट को चला जाता है मेडगाला हर साल मई के पहले सोमवार को होता है हर साल अलग थीम होती है लोग उसी के हिसाब से कपड़े पहन कर आते हैं.

इस बार की थीम है सुपर फाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल जो कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए मिलर की किताब स्लेव्स टू फैशन से प्रेरित है यह थीम ब्लैक मैनस वियर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विकास को दुनिया के सामने रखेगी यह भी जान लेते हैं कि कौन करवाता है यह इवेंट इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करवाती है वो मैगजीन फिलहाल इस लीडिंग फैशिंग मैगज़ीन की एडिटर इन चीफ हैं अना विंटो सारा इंतजाम इन्हीं के देखरेख में हुआ है जो भी स्टार्स या मॉडल मेडगाला में आते हैं वो मैगज़ीन और उसके कवर पर उनकी फोटो छपती है तो इस इवेंट में शाहरुख खान किसके बनाए कपड़े पहनेंगे शाहरुख खान इस बार मेडगाला में रेड कारपेट पर वॉक करेंगे इस खबर को इंडिया में ब्रेक किया डाइट सबा नाम के पॉप कल्चर और फैशन इन्फ्लुएंशर हैंडल से डाइट स्या के मुताबिक शाहरुख खान सभ्य साक्षी मुखर्जी का बनाया कॉस्ट्यूम पहनकर इस इवेंट में शिरकत करेंगे सभ्य साक्षी भारत का सबसे बड़ा लग्जरी फैशन ब्रांड है जिसके मालिक हैं सभ्य साक्षी मुखर्जी इस ब्रांड को बेहतरीन कारीगरी के साथ-साथ भारतीय सभ्यता को फैशन की मदद से अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए भी जाना जाता है शाहरुख के अलावा किरा आडवाणी और दिलजीत दोसांज भी मेडगाला 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगे.

इससे पहले दीपिका पाडुकोण प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ने भी इस फैशन इवेंट में हिस्सा लिया है अब शाहरुख भी इस एलट लिस्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं शाहरुख का यह डेब्यू ना केवल बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल फैशन के लिए भी एक बड़ा पल होने जा रहा है फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सभी सांची के साथ उनकी यह पार्टनरशिप भारतीय डिजाइन को अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बना देगी अब सवाल है कि मेडगाला में कौन जा सकता है मेडगाला में वही जा सकता है जिसे मेडगाला से न्योता आया हो जो लोग जाते हैं उन्हें कुर्सी पर बैठने वाली व्यवस्था के लिए $35,000 का टिकट खरीदना पड़ता है जो कि बैठता है $30 लाख के करीब अगर कुर्सी के साथ टेबल भी चाहिए तो इसके लिए $1.70 करोड़ से लेकर $2.55 करोड़ चुकाने पड़ेंगे यह जो पैसे आ रहे हैं वो मैनहटन के कॉस्ट्यूम इंस्टट्यूट को चले जाते हैं.

ये मेडगाला एक तरह से कॉस्ट्यूम इंस्टट्यूट के लिए फंड जुटाने के लिए ही ऑर्गेनाइज किया जाता है इससे पहले मेडगाला को कॉस्ट्यूम इंस्टट्यूट गाला बुलाया जाता था इस बार शाहरुख खान के अलावा एक्टर डायरेक्टर कोलमैन डोमिंगो एफ1 रेसर लुईस हेमिल्टन रैपर रॉकी सिंगर और फैशन डिज़र फेरल विलियम्स और बास्केटबॉल लेजेंड लेब्रॉन जेम्स जैसे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी मेडगाला 2025 का हिस्सा होंगे 2003 के बाद यह पहला मौका है जब मेडगाला की थीम पुरुष केंद्रित है इसको लेकर आगे जो भी अपडेट्स आएंगे वो हमारे चैनल पर आपको मिलते रहेंगे.

Leave a Comment