शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक लीगल ट्रबल में पड़ गए हैं। बैठे-बठाए शाहरुख खान और दीपिका के सर मुसीबत आन पड़ी है। शाहरुख और दीपिका पर एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर दर्ज करवाई है एक लॉयर ने। यह लॉयर राजस्थान का रहने वाला है और इस लॉयर ने उस ब्रांड की गाड़ी को खरीदा जिस ब्रांड को शाहरुख और दीपिका पादुकोण एंडोर्स करते हैं।
इस लॉयर ने जो गाड़ी खरीदी है उस गाड़ी को खरीदने के बाद से ही उसके अंदर तकलीफें आ रही है। लॉयर ने कई बार गाड़ी की कंपनी में शिकायत करने की कोशिश की और कई बार अपनी कंप्लेंट्स रजिस्टर करवाई। लेकिन कंपनी वालों ने लॉयर की बात सुनी ही नहीं।
जिसके बाद परेशान हुए इस कस्टमर ने फाइनली डिसाइड किया कि वह कंपनी को तो सूप करेगा ही लेकिन साथ ही इस ब्रांड को जो लोग एंडोर्स करते हैं जो भ्रमक एडवरटाइजमेंट में काम करते हैं उनके खिलाफ भी एफआईआर करवानी जरूरी है क्योंकि उन्हीं को देखकर हमने यह कार लेने का मन बनाया था और ऐसे में अब शाहरुख और दीपिका का नाम भी एफआईआर में दर्ज करवाया गया है।
इस लॉयर का नाम है कीर्ति सिंह भास्कर इन्होंने 2022 में ह्युंडई की अलकाज़ार खरीदी थी। लेकिन जब से यह गाड़ी उन्होंने खरीदी है तब से गाड़ी में काफी प्रॉब्लम्स आ रही हैं। कंपनी इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व नहीं कर पा रही है और उन्हें अनसुना कर रही है।
जिसके चलते कीर्ति सिंह ने अब कंपनी से जुड़े मैनेजमेंट के छह लोगों सहित शाहरुख और दीपिका पादुकोण जो हुंडई के ब्रांड एंबेसडर है उनका भी नाम एफआईआर में दर्ज करवाया है।
