शहीर शैख ने शादी के 5 साल बाद सुनाई खुशखबरी, सालों बाद खोला राज़।

5 साल तक शहीद शेख ने छुपाया शादी का सच। वेडिंग तस्वीरों ने खोला सबसे बड़ा राज। 5 सालों में दो-दो बेटियों के पापा बने एक्टर शहीद। फिफ्थ वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश। शहीर की बेटियों ने जीता फैंस का दिल। जी हां, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने टैलेंट से लोगों को मुरीद बनाने वाले एक्टर शहीर शेख शादीशुदा हैं। यह तो आप सभी जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक्टर दो-दो खूबसूरत बेटियों के पिता भी हैं।

वेल, यह ना ही कोई अफवाह है और ना ही झूठे दावे बल्कि यह तो वो सच है जो शहीद शेख पिछले 5 सालों से छिपाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर के शादीशुदा और दो-दो बेटियों के पिता होने का सच बाहर आते ही लोगों के होश उड़ गए हैं। जिसके बाद से एक्टर को छुपा रुस्तम जैसे टैग भी मिलने शुरू हो गए हैं।।

मालूम हो कि जब शहीद शेख और रुचिका ने साल 2020 में शादी की थी, तब उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लेकिन अब जो तस्वीर शेयर की है उससे पता चला है कि शहीर और रुचिका ने दो-दो तरह से शादी की थी। दरअसल एक्टर शहीद शेख ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर पहली बार बीवी रुचिका संग कई तस्वीरों की वीडियो बनाकर पोस्ट की है।

वेल दिवाली और सालगिरह की खास मौके पर शहीद ने अपनी लेडी लव रुचिका संग कई अनसीन और रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करने के साथ-साथ अपनी बेटियों की झलक भी दिखाई है। जी हां, दिवाली के खास मौके पर एक्टर ने अपनी पांचवी एनिवर्सरी को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और कई तस्वीरों का वीडियो बनाकर शहीद शेख ने एक रील पोस्ट की है जिसमें शादी से लेकर प्रेगनेंसी, बच्चे और यहां तक कि रुचिका के बचपन की भी कई झलकियां देखने को मिल रही हैं। अब इन्हीं तस्वीरों से यह सच भी सामने आया है कि शहीर और रुचिका की शादी एक नहीं बल्कि दो-दो तरीके से हुई थी।

जी हां, साउथ इंडियन वेडिंग के साथ-साथ लव बर्ड्स ने मुस्लिम रीति रिवाजों से निकाह भी किया था। दो-दो तरह से शादी के सच के साथ-साथ तस्वीरों में कपिल की बेटियों की झलक भी साफ देखने को मिली है। हालांकि गौर करने वाली बात तो यह है कि कपिल ने किसी भी तस्वीर में अपनी बेटियों का फेस रिवील नहीं किया है। बेटियों के चेहरे को हाइड कर कपल ने ना ही उनका चेहरा दिखाया लेकिन हैप्पी फैमिली का सच जानने के बाद फैंस उनकी बेटियों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे दिवाली का बेस्ट गिफ्ट भी बता रहे हैं।

बहरहाल बताते चले कि शहीद शेख और रुचिका कपूर ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2020 अक्टूबर में शादी की थी और तब कोर्ट मैरिज की तस्वीरें भी शेयर की थी। शादी साल 2021 में शहीद पहली बेटी अनाया के पिता बने और साल 2023 में दूसरी बेटी कुदरत का वेलकम किया। अब शादी के पूरे 5 साल होने पर कपल को खूब सारी बधाइयां भी मिल रही हैं। साथ ही फैंस अब शहीद शेख से उनकी बेटियों का चेहरा दिखाने की डिमांड भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment