महाभारत की कुंती यानी शफकनास की हो गई है परमानेंट बुकिंग। बंद दरवाजों के पीछे चोरी छिपे की सीक्रेट सगाई। रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रिश्ते पर लगाई मोहर। महाभारत की कुंती को मिला उसका जीवन साथी। मंगेतर की बाहों में बाहें डाल लुटाया प्यार। 32 की उम्र में मिस से मिसेज बनने को एक्ट्रेस हुई तैयार। सगाई टूटने के 2 साल बाद एक्ट्रेस को फिर से मिला सच्चा प्यार।
जी हां, फाइनली ग्लैमर वर्ल्ड में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। या यूं कहें कि बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे के स्टार्स पर भी प्यार का बुखार चढ़ने लग गया है। रश्मिका मंदाना और विजय देवकोंडा की सीक्रेट सगाई के बाद अब टीवी की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस की सगाई की खबरें भी सामने आ गई है। महाभारत में कुंती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली शफकनाज़ को आखिरकार उनका जीवन साथी और वह हमसफर मिल गया है ।

जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। तो वहीं अब नाज़ परिवार में जल्द ही सुनने को मिल सकती है शहनाइयों की गूंज। ढोल नगाड़ो संग घर की छोटी बेटी जल्द ही होने वाली है विदा। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। शफकनाज़ ने सीक्रेट सगाई कर ली है। बंद दरवाजों के पीछे दुनिया और कैमरों से दूर एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है। इस खबर के सामने आते ही एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। 31 अक्टूबर की रात शफक ने अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज़ दिया। भले ही शफक ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान जरूर किया लेकिन उन्होंने अभी तक अपने होने वाले पति की पहचान दुनिया से छिपाई हुई है। तो चलिए अब इन तस्वीरों पर भी नजर डालते हैं। एक्ट्रेस ने कई मोनक्रोम तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने पार्टनर के साथ हैप्पी मोमेंट्स बताती नजर आ रही हैं।

एक फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने साथी के साथ कई कैंडिडेट फोटो शेयर की और पोस्ट को घर कैप्शन दिया। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस के मंगेतर उन्हें प्यार से गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही है। जैसे ही शफक ने यह तस्वीरें शेयर की वैसे ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। एक्ट्रेस फरनाज़ शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा, अब यह ऑफिशियल हो चुका है क्यूटीज।
मैं इमोशनल हो रही हूं। भगवान हमेशा आप दोनों को प्यार और सुरक्षा दे। एक यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा ऑफिशियल हो गया फाइनली बधाई हो। अदिति सेजवान ने भी कमेंट करते हुए लिखा अब तुम हर बुरी नजर से सेफ हो। बता दें कि जहां एक तरफ फैंस और करीबी दोस्तों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, वहीं दूसरी तरफ शफक के परिवार का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से शफक का उनकी मां बहन और भाई से मनमुटाव चल रहा है।
3 साल पहले जब एक्ट्रेस टुनीषा शर्मा डेथ केस के चलते उनके भाई को जेल हो गई थी। उस वक्त दोनों बहनों ने मिलकर अपने भाई को बचाने के लिए दिन रात एक कर दिए थे। हालांकि इसके कुछ वक्त बाद ही तीनों भाई बहन के रिश्ते में फिर से दरार आ गई थी। फलक और जीशान अभी बहन से बात करना तो दूर शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं। शफक ने एक इंटरव्यू में अपनी मां पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वह खुद को इग्नोर किड फील करती हैं। इस आरोप ने उनकी मां को बुरी तरह तोड़ दिया था।
इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि 2 साल पहले मस्कट के एक बिजनेसमैन के साथ शफक की सगाई टूट गई थी। जिसकी वजह परिवार में आपसी मतभेद बताया गया था। शफक ने भी एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने तेरी मेरी लव स्टोरीज की शूटिंग के दौरान एक्टर अविनाश सचदेव को 6 महीने तक डेट किया था। हालांकि बाद में इस रिश्ते को दुनिया के सामने ठुकरा दिया था।
