77 साल की एक्ट्रेस लेती है जवान दिखने की ट्रिटमेंट, दोनों गालो पे लगवाती है फिलर्स के इंजेक्शन।

शेफाली जरीवाला की निधन के बाद एक बहस शुरू हो गई है कि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स लेना कितना सेफ है और यह ट्रीटमेंट्स लेने चाहिए या नहीं लेने चाहिए। इसी बीच करीना कपूर का पुराना स्टेटमेंट भी वायरल हुआ जिसमें करीना ने कहा कि मुझे बोटक्स और फिलर्स की जरूरत नहीं। मैं अपनी उम्र जो बढ़ रही है उसे ग्रेसफुली अपनाने को तैयार हूं। मुझे आर्टिफिशियल खूबसूरती नहीं चाहिए।

वहीं अब करीना से भी सीनियर एक्ट्रेस जिनकी उम्र 77 है। उन्होंने फिलर के ट्रीटमेंट को सपोर्ट किया है और कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं अपनी प्लास्टिक ट्रिटमेंट भी करवाऊंगी। फेस लिफ्ट करवाना पड़ा तो भी मैं करवाऊंगी। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मुमताज है। मुमताज ने कहा कि वह भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स लेती हैं। उन्होंने अभी फेस की सर्जरी तो नहीं करवाई है लेकिन उन्हें ट्रिटमेंट से परहेज भी नहीं।

मुमताज ने बताया कि अक्सर काम को लेकर उनको थकान भी महसूस होती है और क्योंकि वह कैमरा फेस करती है तो उन्हें लुक भी मेंटेन करना होता है। ऐसे में वो अपने गालों के दोनों तरफ फिलर्स लेती है। 4 महीने में एक बार वो फिलर्स का ट्रीटमेंट करवाती है। यह फिलर्स कुछ महीनों तक चलते हैं और उसके बाद इनका असर कम होने लगता है। तब वह फिलर्स की दूसरी सिंग भी ले लेती है।

मुमताज ने कहा कि वैसे तो मुझे फेसलिफ्ट या ट्रिटमेंट की जरूरत नहीं लेकिन अगर जरूरत पड़े तो मैं वह भी करवा लूंगी। खूबसूरत दिखना और अपने लुक्स में चेंजेस करना। यह टोटली इंसान की पर्सनल चॉइसेस पर डिपेंड करता है। और अगर इस तरह के ट्रीटमेंट्स अवेलेबल है जिससे आप खूबसूरत बना सकते हो या अपने आप को एक पर्टिकुलर लुक दे सकते हो तो आपको उसे करवाना चाहिए। कुछ इस तरह की बात मुमताज ने कही है।

Leave a Comment