पाकिस्तानी होकर भी पाकिस्तान जाने से बच गए सीमा हैदर क्या है इसकी खास वजह?

भारत सभी पाकिस्तानियों को वापस उनके देश लौटा चुका है जो भी लोग पाकिस्तान से भारत आए थे अब सरकार के फैसले के बाद यहां से निकाले जा चुके हैं लेकिन एक पाकिस्तानी अब भी यहीं है उसे पाकिस्तान नहीं भेजा गया है तो कौन है वो शख्स नाम जाना पहचाना है सीमा हैदर सीमा हैदर सरकार के फैसले के बाद भी पाकिस्तान वापस नहीं लौटी है वो अब भी भारत में ही है जबकि देश भर के पाकिस्तानियों को चुन चुन कर वापस भेजा जा चुका है .

पहले चार दिन में ही 537 पाकिस्तानी वापस लौटे उत्तर प्रदेश से कुल 118 लोगों को वापस किया गया और अब 29 तारीख को वापसी की डेडलाइन भी खत्म हो गई मगर सीमा हैदर वापस नहीं गई ऐसा क्यों ऐसा क्या है जो सब वापस चले गए लेकिन सीमा हैदर यहीं रह गई तो आपको बता दें कि पहलगाम में हादसे के बाद भारत के विदेश सचिव ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों के 14 कैटेगरी के वीजा रद्द कर दिए थे यानी कि इन सभी वीजा होल्डर्स को वापस अपने देश लौटना होगा और अब सभी वीजा होल्डर्स के वीजा कैंसिल हो चुके हैं और वो वापस लौट गए हैं।

लेकिन सीमा हैदर अब भी यहीं है क्योंकि वो तो बिना वीजा के ही भारत आई थी तो फिर उस पर वीजा कैंसिल का नियम लागू कैसे हो सकता है ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मी के प्यार में पड़ी सीमा हैदर 2023 में नेपाल होते हुए भारत पहुंची थी और वह भी अपने साथ चार बच्चों को लेकर के यहां आकर सीमा ने हिंदू रीति रिवाज के साथ में सचिन मीणा के साथ में शादी कर ली और हिंदू धर्म अपना लिया और फिर वो सीमा हैदर से बन गई सीमा मीणा सीमा की इंडिया में इस लीगल एंट्री के बाद काफी बवाल भी हुआ था और इस प्रेम कहानी की काफी चर्चाएं भी हुई पुलिस और ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया था हालांकि बाद में उनको जमानत दे दी गई थी।

इस दौरान सीमा पर कई सवाल भी खड़े किए गए और अब तक भी वह खबरों में बनी रहती है लेकिन अब जब लीगल तरीकों से इंडिया में आए पाकिस्तानियों पर गाज गिरी तो सीमा ने अवैध तरीके से भारत में आने की खैर जरूर मनाई होगी अगर वह वैध तरीके से यहां आती तो उसकी भी वतन वापसी हो जाती लेकिन ये गलत तरीका उसके लिए एक तरीके से सही निकला और भारत सरकार के इस फैसले की गाज से सीमा हैदर बच निकली फिलहाल इंडिया में इललीगली आने के मामले में सीमा के खिलाफ यूपी के कोर्ट में केस चल रहा है अब जब तक यह केस चलेगा तब तक सीमा यहीं रहेगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब भारत की बहू बन गई है और यहां की नागरिकता के लिए उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अर्जी भी लगाई हुई है।

हालांकि अभी राष्ट्रपति भवन में इसे मंजूरी नहीं दी है इस पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का फैसला आया था तब माना जा रहा था कि सीमा हैदर की भी वापसी होगी और इसी बीच सीमा ने वीडियो जारी किया था जिसमें वह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रही थी वह कह रही थी कि मैं भारत की बहू हूं मुझे वापस पाकिस्तान ना भेजा जाए मुझे यहीं पर रहने दिया जाए और किसी तरह से वो पाकिस्तान जाने से बच भी गई बाकी के पाकिस्तानी जिनमें से कुछ लंबे समय से यहां रह रहे थे उनको वापस जाना पड़ा उनके वतन वापसी के वीडियोस भी सामने आए कई वीडियोस में देखा गया लोग रोते-बिलखते वापस अपने वतन लौटे ऐसे में सीमा हैदर भारत सरकार के इस फैसले से बच निकली और वह खुशकिस्मत रही जो उनको वापस नहीं लौटना पड़ा।

Leave a Comment