लल्लन टॉप के नए एडिटर कुलदीप मिश्रा कौन है और क्या करती है उनकी वाइफ प्रतीक्षा?

द ललन टॉप के मोस्ट पॉपुलर एंकर और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के साथ 12 साल की लंबी और प्रभावशाली पारी के बाद ललन टॉप और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक सौरभ द्विवेदी ने अब इस संगठन को अलविदा कह दिया है। संस्थान को उन्होंने छोड़ दिया है। इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से जारी ऑफिशियल इंसाइडर मैसेज में कहा गया है कि सौरभ द्विवेदी अब मीडिया से इतर और अलग-अलग क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश करेंगे।

मैसेज में बताया गया है कि सौरभ द्विवेदी इंडिया टुडे ग्रुप के होम ग्रोन स्टार रहे हैं और मीडिया प्लेक्स से निकले ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने डिजिटल पत्रकारिता में एक नई लकीर खींची है। उन्होंने आज तक में फीचर्स एडिटर के तौर पर करियर की शुरुआत की और बाद में टीम के साथ मिलकर ललन टॉप को देश के युवाओं के बीच एक भरोसेमंद ऑप्शनल न्यूज़ प्लेटफार्म की तरह एस्टैब्लिश किया। आज ललन टॉप के यूट्यूब पर करीब 3.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और बीते एक महीने में इसके कंटेंट को 25 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस बदलाव के साथ ललन टॉप की लीडरशिप भी चेंज हो गई है। जाहिर है कि कोई जाता है तो कोई उसकी जगह लेता है।

अब द ललन टॉप की जिम्मेदारी जिन्हें मिली है उनका नाम है कुलदीप मिश्रा और प्रोडक्शन टीम की कमान संभालेंगे रजत सेन। दोनों ही ललन टॉप की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन है कुलदीप मिश्रा और उनकी पत्नी। दरअसल सौरभ द्विवेदी के इस्तीफे के बाद कुलदीप मिश्रा ने लनटॉप की पूरी संपादकीय कमान संभाल ली है। कुलदीप मिश्रा लटॉप की पुराने और अहम सदस्य रहे हैं। वो द एलटी शो और नेता नगरी जैसे पॉपुलर शोज़ के एंकर रह चुके हैं। 2026 से पहले वह एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर काम कर रहे थे। कुलदीप मिश्रा को पत्रकारिता में 14 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। उन्होंने प्रिंट डिजिटल टीवी और रेडियो चारों माध्यमों में काम किया है। वह आज तक रेडियो यानी इंडिया टुडे ग्रुप के पडकास्ट डिवीजन के हेड भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में बीबीसी न्यूज़ हिंदी आज तक दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में भी काम किया है। कुलदीप मिश्रा की पत्नी प्रतीक्षा पांडे के बारे में बात करें तो वह एक जानीमानी भारतीय पत्रकार हैं।

वह फिलहाल इंडिया टुडे में सीनियर एसोसिएट एडिटर के पद पर काम करती हैं। मई 2023 से जनवरी 2025 तक उन्होंने इस पद पर काम किया। वो नोएडा से काम करती हैं। इंडिया टुडे हिंदी मैगजीन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में योगदान देती हैं। इससे पहले प्रतीक्षा योर स्टोरी में करीब एक साल एडिटर रहीं। दिललन टॉप में लगभग 7 साल तक काम किया। जुलाई 2015 से मई 2022 तक असिस्टेंट एडिटर के तौर पर जुड़ी रही। कुलदीप और प्रतीक्षा की लव स्टोरी और उनकी शादी के बारे में बात करते हैं। कुलदीप मिश्रा और प्रतीक्षा पांडे की जिंदगी में कई कॉमन बातें हैं। दोनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। हालांकि दोनों का बैच अलग था। कुलदीप ने 2010 में ग्रेजुएशन किया। प्रतीक्षा ने 2015 में ग्रेजुएशन पूरा किया। उनकी लव स्टोरी की पूरी जानकारी हालांकि पब्लिक नहीं है लेकिन माना जाता है कि एक ही मीडिया संस्थान में काम करते हुए दोनों करीब आए। बाद में दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। शादी के करीब 4 साल बाद 28 सितंबर 2024 को कुलदीप और प्रतीक्षा माता-पिता बने।

उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। प्रतीक्षा ने Instagram पर बेबी बंप और बच्चे के पैर की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने मां बनने की खुशियों और चुनौतियों पर खुलकर लिखा। हालांकि अब तक उन्होंने अपने बेटे का चेहरा पब्लिकली नहीं दिखाया है। इसके अलावा यह कपल एक पालतू बिल्ली का भी माता-पिता बना है जो अक्सर प्रतीक्षा के Instagram पोस्ट में दिखाई देती है। 7 दिसंबर 2025 को प्रतीक्षा ने अपनी पांचवी सालगिरह पर परिवार की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सौरभ द्विवेदी के लिए एक इमोशनल फेयरवेल मैसेज थी।

अब जानते हैं सौरभ द्विवेदी आगे क्या करेंगे। सौरव द्विवेदी ने कहा है कि वह अब इंडिया टुडे ग्रुप से बाहर अपनी रचनात्मक ऊर्जा को नए मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने अपने 40ज में एक नई शुरुआत का संकेत दिया। थोड़े समय का ब्रेक लेकर हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले प्लेटफॉर्म्स पर काम करने की इच्छा जताई है।

Leave a Comment