घर पर अचानक हुए बेहोश। एंबुलेंस में दिया गया । एक-एक सांस के लिए तड़प रहे थे सतीश शाह। आखिरी पल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे जंग। दर्दनाक थे साराभाई वर्सेस सारा भाई के इंद्रवदन के आखिरी पल। कौन जानता था सही को हंसाने वाले सतीश आज इस तरह तोड़ देंगे दम?
साल 2025 में इस दुनिया ने कई दिग्गज कलाकारों को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लेकिन इस साल किसी ने नहीं सोचा था कि अक्टूबर का महीना बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश भर के लिए मनहूस साबित हो जाएगा। अभी गोवर्धन असरानी पीयूष पांडे और ऋषभ तंडन की मौत की खबर से ग्लैमर वर्ल्ड उभरा नहीं था कि इतने में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक और बहुत बड़ा झटका लग गया। जी हां, 25 अक्टूबर को ढलता हुआ सूरज अपने साथ-साथ एक और महान हस्ती को लेकर चला गया और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि सारा भाई वर्सेस साराभाई के इंद्रवधन का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश शाह हैं। सतीश शाह के निधन की खबर से देश भर में मातम पसर गया है।
हर कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है कि वह अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे। अपने चहीते एक्टर को खो देने के बाद सभी गहरे सदमे में हैं। पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे एक्टर ने 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया। अब इस बीच मुंबई से हिंदूजा हॉस्पिटल की तरफ से चौका देने वाला बयान जारी किया गया है।
इसी बयान में बताया गया है कि वह अपने आखिरी पलों में किन हालातों में थे। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में एक्टर के आखिरी 30 मिनट का शॉकिंग खुलासा किया गया है। हॉस्पिटल से सामने आए बयान में बताया गया कि वह अचानक ही अपने घर पर बेहोश हो गए थे। एक्टर के परिवार वालों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया देख तुरंत इमरजेंसी में ले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी सांसे लगातार चल रही थी और हॉस्पिटल पहुंचते वक्त उन्हें भी दिया जा रहा था। लेकिन मेडिकल टीम की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सका।
इस बारे में बात करते हुए डॉक्टर्स ने बताया सतीश शाह के बेहोश होने पर उनके घर से इमरजेंसी कॉल आया था। अस्पताल की टीम तुरंत एंबुलेंस के साथ उनके घर पहुंची जहां उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। एक्टर को एंबुलेंस में ही सीपीआर देना शुरू किया गया जो हॉस्पिटल पहुंचने तक जारी रहा।
हमारी मेडिकल टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद सतीश शाह को बचाया नहीं जा सका। सतीश शाह एक शानदार कलाकार थे जिनका भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में अनोखा योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। गौरतलब है कि सतीश शाह का पार्थिव शरीर आज यानी 26 अक्टूबर 2025 की सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक उनके घर पर दोस्तों और फैंस के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। एक्टर का अंतिम संस्कार दोपहर 12:00 बजे पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।
