एक निवाला खाया और उसके चंद सेकंड बाद बेहोश हो गए। 25 अक्टूबर की वो दोपहर जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साबित हुई बेहद मनहूस। क्या है सतीश शाह के निधन की असली वजह? कैसे हुई कॉमेडी किंग की यूं अचानक निधन? ट्रांसप्लांट भी नहीं बचा पाई एक्टर की जान? आखिरी वक्त में क्यों खो बैठे थे हिम्मत? सतीश शाह की निधन को लेकर सामने आया चौका देने वाला खुलासा।
एक्टर के मैनेजर के बयान ने पलट दी पूरी की पूरी बाजी। जी हां, जैसा कि सभी जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। कॉमेडी किंग ने 74 साल की उम्र में हिंदूजा हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश शाह का निधन किडनी फेलियर की वजह से हुआ है। इस खबर के सामने आते ही हर कोई दंग रह गया है। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि आखिर हंसते खेलते सतीश शाह के साथ किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी अचानक यह सब कैसे हो गया?
इतना ही नहीं ऐसे कई सवाल भी पैदा हो गए हैं कि 25 अक्टूबर की दोपहर को आखिर हुआ क्या था? जिसने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।
बता दें उनके निधन के ठीक 24 घंटे बाद एक चौंका देने वाला खुलासा सामने आया है और यह खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि खुद उनके मैनेजर ने किया है। तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। दिवंगत एक्टर के मैनेजर रमेश कडातला भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे हुए थे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार दोपहर को सतीश शाह के साथ क्या-क्या हुआ। मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कल लंच करते टाइम हुआ था सर अराउंड दो 2 पौने बजे का टाइम पे हुआ था वो खाना खाते-खाते एक निवाला खाया फिर कोलैप्स हुआ अच्छा नहीं लगा आपने कितनी देर लगी एंबुलेंस लाने में कैसे कुछ हाफ एन आवर लगा एंबुलेंस लाने में उसके बाद हम लोग हॉस्पिटल लेके गए तो उनके बाद वो लोग डिक्लेअ किया निधन हुआ जब आप इधर से लेके गए थे तो उनमें कुछ जान था या उनको सपोर्ट देके लेके गए हमको कुछ पता नहीं चला था।
इतना डॉक्टर आने के बाद बोला मैं हम उधर डिक्लेअर करेंगे वहां जाने के बाद डिक्लेअर किया था हॉस्पिटल में इतना ही नहीं सतीश शाह के पड़ोसी ने भी बताया कि जैसे ही उन्हें इस दुखद खबर के बारे में पता चला वो तुरंत दौड़े-दौड़े मदद के लिए उनके घर पहुंच गए थे अब कलाकार तो है ही लेकिन इतने अच्छे व्यक्ति हैं कि जिस-जिस लोगों को बुलाया था पूरा सारा काम छोड़ के तुरंत चले आए सतीश काका के लिए।
तो मैं समझता हूं कि यही उनका एक एक अगर बोल सकते हैं तो उनकी एक ताकत है जो सब काम छोड़ के लोग उनके लिए जैसे है जहां है जिस हालत में है वो सब छोड़ के उनके लिए आ जाते हैं।
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया कि वो पिछले लंबे समय से की प्रॉब्लम से गुजर रहे थे। कुछ समय पहले कोलकाता में उनका ट्रांसप्लांट भी किया गया था। बताया जा रहा है कि एक्टर वहां डेढ़ महीने रहे और ठीक होकर घर भी लौट गए थे। पर अब खाना खाते वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़े। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक्टर को हार्ट की बीमारी होने की वजह से किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया जिसके चलते उनका निधन हो गया।
