सतीश शाह के अंतिम दर्शन में रोते-बिलखते लोग अचानक गाने लगे गाना।

आंखों में आंसू होठों पर गाना रोते बिलखते सितारों ने अचानक छेड़ी सुरीली तान सामने जल रही थी सतीश शाह की अर्थ और गाना गाने लगे जिगरी यार सुनहरी यादों के रंग से अचानक बदल गया गम का मंजर मशहूर एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। 25 अक्टूबर की दोपहर सतीश शाह का निधन हो गया था तो 26 अक्टूबर की दोपहर उन्हें आखिरी विदाई दी गई।

सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं और अपने पीछे कई ऐसी सुनहरी यादें छोड़ गए हैं जिन्हें याद कर उनके चाहने वालों की आंखें कभी गम से नम हो जाएंगी तो कभी होठों पर धीमी सी मुस्कान आ जाएगी।

रविवार दोपहर जब सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया गया तब श्मशान घाट में जैसे भावनाओं की बाढ़ आ गई। हर आंख नम हर दिल में गम। कई सितारे तो ऐसे जिनके आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। सतीश को आखिरी विदाई देने टीवी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे। इस दौरान पवन हंस श्मशान घाट में बेहद गमगीन माहौल नजर आया। लेकिन तभी अचानक गम का यह माहौल बदल गया। सिसकियों की बजाय वहां पर सतीश शाह के सुपरहिट शो सारा भाई वर्सेस सारा भाई के टाइटल ट्रैक के सुर गूंजने लगे। सामने सतीश शाह की चिता जल रही थी। उनके शो में उनके आखिरी पलों के और हर सुख-दुख के साथ ही तालियां बजाकर गाना गा रहे थे।

सतीश शाह के अंतिम संस्कार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। बता दें कि सारा भाई वर्सेस सारा भाई की टीम ने सतीश शाह को अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी। बिल्कुल उसी तरह उन्हें विदा किया जैसा कि सतीश शाह हमेशा से चाहते थे। हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने वाले सतीश शाह हंसी खुशी के माहौल में ही इस दुनिया से रुखसत होना चाहते थे और उनके दोस्तों ने ऐसा ही किया।

सतीश शाह के निधन से टूटे उनके करीबी दोस्त एक्टर डायरेक्टर देवेंद्र भोजानी ने इस ट्रिब्यूट वीडियो को अपने Instagram अकाउंट पर भी शेयर किया और बताया कि क्यों सारा भाई वर्सेस सारा भाई की टीम ने ऐसा फैसला लिया। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि यह भले ही पागलपन भरा, गहरा अजीब लगे लेकिन हम जब भी साथ होते हैं तो हमेशा यही गाना गाते हैं और आज भी अलग नहीं था। ऐसा लगा जैसे हिंदू ने खुद ऐसा करने की जिद की और हमारे साथ गाया।

रेस्ट इन पीस सतीश जी मैं खुशकिस्मत हूं जो आपको साराभाई वर्सेस साराभाई में डायरेक्शन किया। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। बता दें कि सतीश शाह के निधन से उनके हर दोस्त को गहरा सदमा लगा है। लेकिन सबसे बुरा हाल रूपपाली गांगुली का है।

सारा भाई वर्सेस सारा भाई में रूपपाली ने सतीश शाह की बहू का रोल प्ले किया था। लेकिन रूपपाली सतीश शाह को हमेशा अपने पिता की तरह मानती थी। सतीश के जाने से रूपपाली को गहरा सदमा पहुंचा है। वो खुद को संभाले नहीं संभाल पा रही हैं। ऐसे में यार दोस्त रूपपाली को ढांडस बंधाते नजर आए।

Leave a Comment