देर रात बॉयफ्रेंड संग गुरुद्वारे पहुंची सारा अली खान। छिपते-छिपाते रमर कपल ने लगाई गुरुद्वारे में अरदास। डेटिंग रमर्स को मिली एक बार फिर से हवा। वायरल वीडियो देख लोगों ने कंफर्म किया सैफ की लाडली का रिश्ता। सैफ अली खान की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें आधी रात सारा अली खान अपने रमर बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे पहुंचती हुई नजर आई हैं।
अब यूं रात के अंधेरे में सारा का छिपते-छिपाते रमर बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे में अरदास लगाना दोनों के रिश्ते की चर्चा की वजह बन गया है। वेल, सबसे पहले आपको बता दें कि सारा अली खान बीते दिनों से ही अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कई बार यह दावे सुनने को पहले भी मिल चुके हैं कि एक्ट्रेस अर्जुन को डेट कर रही हैं। तो अब कहीं ना कहीं डेटिंग रमर्स के बीच देर रात एक साथ गुरुद्वारे पहुंचे रमर लव बर्ड्स को लेकर और भी बातें बननी तेजी से लगी है और फिर से डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है।
सबसे पहले आप वायरल होती तस्वीरों में देख सकते हैं कि वाइट कुर्ता सेट में सारा अली खान नंगे पांव नजर आ रही हैं। सर पर दुपट्टा लिए सारा बेहद ही सिंपल अटायर में नजर आ रही हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि आगे-आगे सारा अली खान कुछ लोगों के बीच चलती हुई नजर आ रही है। तो वहीं पीछे-पीछे रमर बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा भी नजर आ रहे हैं। दोनों को देर रात एक दूसरे के साथ गुरुद्वारे के बाहर देखा जा रहा है। जिसके बाद इश्क की चर्चा तेज हो गई है। बल्कि छिपते-छिपाते अरदास लगाने पर भी लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं। बताते चले कि गुरुद्वारे से निकलने के बाद सारा और अर्जुन एक ही कार में बैठकर कैमरों की नज़रों में भी कैद हुए और उसी कार में एक साथ बैठकर रवाना भी हो गए।
जी हां, गुरुद्वारे में मत्थ टेकने और अरदास लगाने के बाद दोनों सीधे अपनी कार में बैठे और मीडिया की नजरों से बचते-बचाते वहां से निकल गए। लेकिन लाख शिवाने के बाद भी रमर लव बर्ड्स की चोरी कैमरों में कैद हो गई है और अब तस्वीरें और वीडियोस तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अब वायरल तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने दोनों के प्यार में होने के दावे कंफर्म करने शुरू कर दिए हैं और कयास लगाने यह भी शुरू कर दिए हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ गहरे प्यार में हैं।
बहरहाल बता दें कि पहली बार नहीं जब सारा और अर्जुन एक साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी दोनों की एक तस्वीर केदारनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए वायरल हुई थी। उस वक्त भी फैंस ने दोनों की नजदीकियों पर सवाल उठाए थे और दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग तस्वीरें शेयर की थी।
लेकिन लोकेशन और वक्त एक होने की वजह से यह कयास खूब लगाए गए थे कि दोनों ने एक साथ दर्शन किए हैं और एक साथ दर्शन करने का मतलब है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। खैर, अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है? और क्या वाकई में सारा और अर्जुन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? यह तो आने वाला वक्त या फिर दोनों के किसी स्टेटमेंट के बाद ही क्लियर हो पाएगा। तब तक के लिए।