पॉपुलर एक्ट्रेस ने की जान लेने की कोशिश। खाकर खुद की जान लेने की की कोशिश। लोगों की गंदी नजर से परेशान हुई नामी हसीना। शॉकिंग कदम के पीछे की बताई पूरी सच्चाई। तो यहां हम बात कर रहे हैं हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी के बारे में। अपने लटके झटके और ठुमकों से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी। हरियाणवी लोगों के साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं।
स्टेज डांसर से महेश भट्ट की फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनने तक का सफर सपना ने तय किया है। जिसके चलते सपना ने खूब नाम और शोहरत भी कमाई है। और इन दिनों फेमस हरियाणवी डांसर यानी कि सपना चौधरी अपनी लाइफ पर बन रही फिल्म मैडम सपना को लेकर खूब खबरों में छाई हुई हैं। डायरेक्टर महेश भट्ट सपना को अपनी फिल्म में प्रेजेंट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।
तो इसी बीच सपना की पर्सनल लाइफ के भी खूब चर्चे किए जा रहे हैं। वेल हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फेस का खुलासा किया और बताया कि कैसे लोगों की गंदी नजरों से तंग आकर एक्ट्रेस ने खाकर जान लेने की कोशिश की थी। रिहा अपने सपना से मैडम जी बनने के सफर पर बात करते हुए हरियाणवी डांसर सपना ने बताया कि संघर्ष से भरा, गंदी बातों और आंखों से भरा, प्रेम से भरा। स्ट्रगल और रिस्पेक्ट शायद आज जो मैं कैरी करती हूं सपना से मैडम सपना बनने तक का सफर हर इमोशन कैरी करता है।
मैं इमोशनली टूटी भी हूं जुड़ी भी हूं। लोगों की सुनी भी है सब देखा है। बहुत इमोशनल है सपना से मैडम सपना बनने का सफर। इतना ही नहीं जान लेने की कोशिश पर भी सपना ने इस इंटरव्यू के दौरान बात की और बताया कि उस वक्त वो काफी छोटी थी और लोगों की बातों और उसके पीछे छिपे मकसद को वो नहीं पहचान पाई थी। सपना ने बताया कि 2016 या 17 की बात है। मैंने एक रागिनी गाई थी। मैं पढ़ी लिखी भी नहीं हूं ज्यादा। उस वक्त मेरी दुनिया स्टेज से जाकर सो जाने तक सीमित थी। मुझे किसी कानून के बारे में नहीं पता था। मुझे लगता था कि जातपात भी कुछ नहीं होता।
आर्टिस्ट वैसे भी इन चीजों में नहीं मानते। मुझे बहुत प्यार मिलता था। लगता था पब्लिक कितनी अच्छी है। लेकिन मेरी एक गलती को लेकर पब्लिक ने रंग बदल लिए। मैंने उन्हें मुझे गालियां देते उल्टा बोलते देखा। लोगों ने यह माइंडसेट बना लिया था कि यह डांसर है। स्टेज करती है तो इसका कैरेक्टर खराब होगा। अगर वो इज्जत जो मैं चाहती हूं मुझे नहीं मिलेगा तो बुरा लगेगा। अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। तब पड़ता था बच्ची ही तो थी तब मैं। लोगों ने जितने कमेंट मुझ पर किए मैं उसका लोड नहीं ले पाई और मैंने ये कोशिश की। मैं सात दिन तक हॉस्पिटल में बेहोश पड़ी थी। पर जब उठी तो देखा कि ऐसे लोग हैं जो बहुत प्यार करते हैं।
एक लड़का पूरे सात दिन तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा था। मेरी सलामती के लिए इस इंसिडेंट ने मुझे जीने की प्रेरणा दी। तो सुना लोगों की बातों और बदनामी के डर से अपनी जान लेने वाली सपना चौधरी आज अपने दम पर बॉलीवुड तक पहुंच चुकी हैं और जल्द ही महेश भट्ट की डायरेक्शन में बन रही फिल्म का हिस्सा भी बनने वाली है। फैंस सपना को बिग स्क्रीन पर धमाल मचाता देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।
