माथे पर तिलक, हाथ में चिकन, सावन के महीने में चटकारे लेकर नॉनवेज खाते दिखे संजू बाबा। भक्ति के नाम पर दोगलापन देख बौखलाए यूज़र्स। शुरू हुई एक्टर की जमकर ट्रोलिंग। जी हां, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, मुन्ना भाई एक्टर उर्फ संजय दत्त की कुछ तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट की दुनिया के साथ-साथ बीटाउन के गलियारे में चर्चा का हॉट टॉपिक बनी हुई है। एक तरफ माथे पर तिलक तो दूसरी तरफ हाथ में चिल्ली चिकन।
अब भक्ति के नाम पर यह दोगलापन देख लोगों का गुस्सा एक्टर पर फूट रहा है। रिया, यह तो हम सभी जानते हैं कि संजय दत्त भगवान शिव के परम भक्त हैं। भोले बाबा की पूजा पाठ से लेकर एक्टर की भक्ति करते हुए ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी। अब खुद को भोले बाबा का परम भक्त कहने वाले संजय दत्त सावन के महीने में चिकन खाने को लेकर पूरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आ रहे हैं और लोगों का गुस्सा भयंकर तरीके से एक्टर पर भी फूट रहा है।
कोई सनातन धर्म के नियमों का पाठ पढ़ा रहा है तो कोई भक्ति के दोगलेपन पर एक्टर को खरी-खोटी सुनाता नजर आ रहा है। सबसे पहले आपको बता दें कि एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में एक पडकास्ट फूड सीरीज वीडियो का हिस्सा बने थे। इस दौरान एक्टर ने खाना खाते-खाते कई मजेदार बातें की और सावन के महीने में चिल्ली चिकन खाते हुए भी नजर आए। अब माथे पर तिलक लगाकर नॉनवेज का स्वाद लेना एक्टर को भारी पड़ता नजर आ रहा है और लोगों का खून खोल रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग भी की जा रही है। एक गुस्साए फैन ने लिखा और यह फिर खुद को भगवान शिव का भक्त बताते हैं।
एक और सोशल मीडिया यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा शर्म आनी चाहिए। सावन के महीने में मुर्गा खा रहे हो। एक और इंटरनेट यूजर ने लिख डाला, माथे पर तिलक लगाकर मांस खाना अपराध है। तो कुछ लोगों ने एक ही बात को कमेंट करते हुए बार-बार लिखा, “ऐसी दुगली भक्ति की माफी नहीं मिलेगी।” तो सुना आपने? अब देखा जाए तो लोगों का गुस्सा एकदम जायज है। भक्ति के नाम पर संजय दत्त की इस हरकत को देख किसी का भी आग बबूला होना लाजमी है।
इतना ही नहीं कुछ बौखलाए लोग तो संजय दत्त पर हिंदू धर्म का अपमान करने का भी इल्जाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब संजय दत्त को इस तरह से ट्रोल किया जा रहा हो। इससे पहले भी संजय दत्त जूते पहनकर पूजा पाठ करने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। तो इसके अलावा एक्टर अपने रूल और रफ टफ बिहेवियर की वजह से भी आए दिन ट्रोलिंग का सामना करते रहते हैं।