तलाक के दर्द में लता सब्रवाल तो बेफिक्र होकर पहाड़ों पर घूम रही हैं संजीव सेठ। अक्षरा के ऑन स्क्रीन पापा को नहीं है बीवी से अलग होने का गम। लेटेस्ट ब्लॉग देख लोगों ने उठाए कई सवाल। यह तो आप सभी जानते हैं कि स्टार प्लस के आइकॉनिक फैमिली ड्रामा यह रिश्ता क्या कहलाता है। में अक्षरा के मम्मी पापा का किरदार निभाने वाले लता सब्रवाल और संजीव सेठ ने शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया है और अपने इस फैसले से फैमिली फ्रेंड्स के साथ-साथ लाखों लोगों को भी बड़ा झटका दे दिया है।
सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद से ही अक्षरा के ऑन स्क्रीन मम्मी पापा खूबसुर्खियों में बने हुए हैं। तो एक तरफ जहां शादी के 15 साल बाद पति संजीव सेठ से अलग होने के गम में लता सबरवाल आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं तो इसी बीच पहाड़ों पर मस्ती करते हुए संजीव सेठ मौज कर रहे हैं। दरअसल तलाक के बाद से ही एक्स हस्बैंड राजीव सेठ ने चुप्पी साधी हुई है।
तो वहीं बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी को भी जीते हुए नजर आए हैं और अपने काम भी कर रहे हैं। वेल, यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि टेलीविज़न और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के साथ-साथ संजीव सेठ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहते हैंऔर यूट्यूब ब्लॉगर के रूप में अलग-अलग जगहों को फैंस के साथ ब्लॉग के जरिए उनकी सैर कराते हैं। तो ऐसे में अब तलाक के बाद संजीव सेठ ने यूट्यूब पर नया ब्लॉग शेयर किया है। जिसमें लता के एक्स पति चाहने वालों को मसूरी की खूबसूरती से रूबरू कराते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, एक्टर ने अब तक लता सबरवाल से अलग होने पर भी रिएक्ट नहीं किया है।
तो लेटेस्ट ब्लॉग देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि संजीव सेठ जिस तरह से अपने काम पर फोकस कर रहे हैं, उससे लगता है कि टूटी हुई शादी से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है और एक्टर मस्त होकर अपनी लाइफ भीजी रहे हैं। क्या यह भी हो सकता है कि संजीव सेठ एक्स बीवी से अलग होने के बाद इस कदर गम में हो और अपने गम को छिपाने की कोशिश कर रहे हो कि काम के जरिए ही अपना दर्द कम करने की कोशिश कर रहे हो। बेहद ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि संजीव सेठ की यह दूसरी शादी थी।
लता सबरवाल से शादी से पहले एक्टर ने एक्ट्रेस रेशम टिपणी से साल 1993 में शादी की थी। इस शादी से भी एक्टर के दो बच्चे हैं ऋषिका और मानव। लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और शादी के 11 साल बाद संजीव और रेशम ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। रेशमसे डिवोर्स के बाद 6 साल बाद संजीव ने लता से शादी की और शादी के बंधन में बंधने के बाद अब 15 साल बाद यह शादी भी टूट चुकी है। हालांकि फैंस अभी भी लता और संजीव की टूटी शादी का सच जानना चाहते हैं। बहरहाल देखना होगा कि कब तक लता या फिर एक्सपति संजीव सेठ अपने तलाक का सच फैंस के साथ शेयर करते हैं।