29 साल में चल बसा टैलेंटेड सिंगर, इंडियन आइडल 2 के विनर बन चौंकाया, बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाए!

महज 29 साल में चल बसा था टैलेंटेड सिंगर इंडियन आइडल 2 का विनर बन जीता था लोगों का दिल आवाज ऐसी थी कि आज तक लोग याद करते हैं इस सीजन में नेहा कक्कड़ को हराकर विजेता बन गए थे सिंगर आज जिंदा होते तो नेहा अरिजीत उनके आगे पानी भरते इंडिया का फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 के विनर सिंगर संदीप आचार्य का महज 29 साल की उम्र में निधन हो गया था आपको बता दें अगर आज वो जिंदा होते तो फरवरी में अपना 41वां जन्मदिन मनाते अगर वह जिंदा होते तो अरिजीत सिंह के कंपेटर होते आज हो सकता था.

अरिजीत सिंह का जितना फेम है वो उनके होने से बट जाता क्या आप जानते हैं इंडियन आइडल सीजन 2 में जहां नेहा कक्कड़ तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थी वहीं वो सीजन संदीप आचार्य ने बड़े ही शानदार तरीके से जीता था अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे देश ने अपना इतना कीमती सितारा खो दिया जो आज अगर जिंदा होते तो उनकी उपलब्धियां देखने लायक होती 15 दिसंबर 2013 को एक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था रिपोर्ट्स के माने तो उन्हें बीमार हो गया था जिसके बाद पहले बीकानेर और फिर गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चला लेकिन संदीप को बचाया नहीं जा सका और 29 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे संदीप 2012 में ही उनकी शादी हुई थी उनकी पत्नी का नाम नम्रता आचार्य है निधन से करीब 20 दिन पहले ही वह एक बेटी के पिता बने थे संदीप का जन्म 4 फरवरी 1984 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था सिंगर के परिवार ने बताया था कि संदीप शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज हुआ करते थे और उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन भी किया था वो चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे परिवार में सबके दुलारे हुआ करते थे ।

लेकिन क्या आप जानते हैं संदीप के सिंगिंग टैलेंट के बारे में उनके परिवार तक को पता नहीं था पहली बार एक स्कूल कंपटीशन में हिस्सा लेने के बाद उनका टैलेंट सबके सामने आया उस सिंगिंग कंपटीशन में संदीप रनर अप रहे यहीं से उन्हें पहचान मिलना शुरू हो गई इसके बाद उन्होंने बीकानेर शहर में कई परफॉर्मेंस दी देखते ही देखते वो शहर के स्टार बन गए थे।

तभी 2006 में उन्हें इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लेने का मौका मिला और वह इस सीजन को जीतने में भी कामयाब रहे तब संदीप की उम्र महज 22 साल की थी इस सीजन में नेहा कक्कड़ ने भी हिस्सा लिया था लेकिन वो तीसरा राउंड भी क्लियर नहीं कर पाई थी और बाहर हो गई थी जबकि संदीप विनर साबित हुए थे रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप को प्राइस के तौर पर एक कार और सोनी बैमसी की तरफ से 1 करोड़ का सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था।

Leave a Comment