सोशल मीडिया स्टार और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल संभावना सेठ और अविनाश त्रिवेदी को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है। संभावना और अविनाश की शादी को 9 साल हो गए हैं। इस बीच उनके तलाक की खबर ने लोगों के बीच सनसनी पैदा कर दी है। अविनाश और संभावना के बीच गहरा रिश्ता है।
लेकिन अब अचानक से उनकी डिवोर्स की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि अपने तलाक की खबरों को हवा खुद संभावना सेठ ने दी है। संभावना ने खुद से 7 साल छोटे एक्टर और राइटर अविनाश द्विवेदी से साल 2016 में शादी रचाई थी। इस शादी के लिए संभावना अपने घर वालों के खिलाफ चली गई थी।
शादी के बाद से संभावना कई सालों से बच्चों का ट्राई कर रही हैं, लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रही। इस बीच अचानक एक इंटरव्यू में संभावना ने कहा है कि शादी के 9 साल बाद उन्हें अपना घर टूटने का डर सताने लगा है। नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में संभावना ने कहा आजकल कपल का तलाक होते हुए देखते हैं तो लगता है कि अरे इनका हो गया। हम लोग डरे-डरे घूमते रहते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि यह क्या हो जाता है। कभी-कभी समझने की कोशिश करती हूं कि यह लोग चाहते क्या हैं। हमारे समय में फोन नहीं थे। पर्सनल कनेक्शन बहुत जरूरी है। मुझे तो यह सब देखकर बहुत डर लगता है।
यह भी लगता है कि कहीं यह हमारे साथ ना हो जाए। दाएं बाएं जिधर देखो उधर लोगों का तलाक हो रहा है। वहीं तलाक के बाद एलुमिनी को लेकर इंटरव्यू में संभावना ने कहा, लोग एलुमिनी मांग रहे हैं। मैं सच बता रही हूं कि यहां एलुमिनी की चीजें चल रही हैं। हमारे यहां फाइनेंस से जुड़ी चीजें सिर्फ अविनाश देखते हैं। मैं कुछ हैंडल नहीं करती। मुझे लगता है कि जितनी जरूरत है उतने पैसे दे दो। बाकी खजाने को नमस्ते। मुझे डॉग और कैट फूड खरीदना होता है। कपड़े और मेकअप लेना होता है। मुझे बस इन चीजों के लिए पैसे चाहिए।
बाकी आपको जो करना है करो। अभी हमने घर लिया है। वो घर हम दोनों का है। इसमें किसी और को क्यों ऐड करना है? हमने कभी इस तरफ दिमाग नहीं लगाया कि यह तेरा वो मेरा जो है दोनों का है। आजकल चटपट होते तलाक ने लोगों के बीच में डर पैदा कर दिया है।
संभावना को भी ऐसा डर होना स्वाभाविक है क्योंकि लोग अचानक से पहले इस तरह से पेश आते हैं कि जैसे दोनों के बीच बहुत प्यार है और फिर अचानक से तलाक का ऐलान कर देते हैं। ऐसे माहौल में सबको डर लगने लगता है।
