कई बार मां बनते बनते रह एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी कोख है सुनी 9 साल से मां बनने की कर रही है कोशिश गर्भ मिस होने के लिए डॉक्टर्स को ठहराया जिम्मेदार 15 दिन से लेकर घूम रही थी टीवी एक्ट्रेस रो-रो कर हुआ बुरा हाल तो एक्टर पति पर भी टूटा दुखों का पहाड़।
जी हां भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 2 में नजर आई कंटेस्टेंट संभावना सेठ इन दिनों यू ट्यूब वॉगर बनकर लाखों फैंस के साथ अपनी लाइफ के हर अपडेट को शेयर करती हैं अपने यू ट्यूब वॉग को लेकर सुर्खियों में रहने वाली संभावना सेठ एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन गई हैं और इस बार भी वजह है एक्ट्रेस का मां बनने का सपना टूट जाना।
आपको बता दें कि 44 साल के संभावना सेठ ने साल 2016 में अविनाश से शादी की थी और शादी के 9 साल बाद भी संभावना सेठ की कोख सुनी है सालों से मां बनने की कोशिश कर रही एक्ट्रेस को हर बार नाकामयाबी तो कभी मिसकैरज का दर्द झेलना पड़ रहा है बता दें कि कई बार मां बनने का सपना टूटने और गर्भ मिस होने का दर्द झेलने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में अपने मुश्किल वक्त को लेकर खुलासा किया है।
बता दें कि एक्टिंग छोड़ फुल टाइम यूबर ब्लॉगर बन चुकी संभावना बीते कई सालों से आईवीएफ के जरिए मां बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हर बार यह सपना टूट जाता है 44 की एक्ट्रेस जब भी आईवीएफ से मां बनने का ट्राई करती हैं तो हर बार यह प्रोसेस फेल हो जाता है और संभावना को दर्द झेलना पड़ता है वेल अपने दर्द भरे और टफ फेस को याद करते हुए संभावना ने बताया कि मैं अपना बेबी बम देखने लगी थी तो मैंने फोटो शूट करवाया और प्रेगनेंसी के थर्ड महीने में आकर फैंस को गुड न्यूज़ भी सुनाई थी वेल अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए संभावना ने यह भी बताया कि लेकिन सोचा नहीं था कि मिसकैरज का दर्द झेलना पड़ेगा इस बार जो मिसकैरज हुआ वो डॉक्टर्स की गलती की वजह से हुआ मैं डॉक्टर्स से दर्द होने को लेकर कहती रही पर डॉक्टर्स ने एम्ब्रियो ट्रांसफर करने से पहले मेरे कुछ टेस्ट ही नहीं किए बाद में उसको पता लगा जब मिस हो गया सोचो ये पांचव महीने में जाकर पता लगता तो क्या होता।
आगे संभावना ने यह भी बताया कि मैं तीसरे महीने के स्कैन में चली गई हूं और मुझे पता लग रहा है कि 15 दिन पहले ही मिसकैरज हो चुका है तो 15 दिन में अपने अंदर जहर लेकर घूम रही थी मुझे कुछ भी हो सकता था मैं बोल रही हूं कि मुझे दर्द है लेकिन डॉक्टर्स कह रही है कि यह अर्थराइटिस की वजह से है बाद में कहती हैं सॉरी जो कि सॉरी था भी नहीं बहरहाल आपको बताते चले कि 44 साल की हुई संभावना कई सालों से लगातार मां बनने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं लेकिन हर बार एक्ट्रेस के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगती है खैर अब देखना होगा कि कब तक संभावना की कोख भरती है और कब तक एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे का वेलकम करती हैं।
