नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समान ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है समाथा की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि समानंथा ने अपना नया रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है इस पोस्ट से एक्चुअली समाथा ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा काफी लंबा रास्ता रहा लेकिन अब हमारी नई शुरुआत हो चुकी है.
उन्होंने अपनी फिल्म शुभम की रिलीज डेट अनाउंस की है कि नाइंथ मई को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है लेकिन जो पोस्ट उन्होंने शेयर की है उनमें से एक फोटो राज की भी है फिल्म मेकर राज के साथ लंबे समय से समानता का नाम जुड़ता आ रहा है सिटाडेल फिल्म उन्होंने राज के साथ की थी और तभी से कहा जा रहा था कि समानता और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों कई पब्लिक इवेंट्स में भी साथ नजर आए अब तक समान ने इस रिश्ते के बारे में कुछ भी बात नहीं की लेकिन अब पहली बार है जब समान ने राज की फोटो डाली है और इस फोटो के साथ उन्होंने नई शुरुआत जैसी बात कही है तो सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि समानता ने राज के साथ अपने रिलेशनशिप को फाइनली कंफर्म कर दिया है कई लोगों ने तो समानता को अपने इस नई शुरुआत और नए रिश्ते के लिए कांग्रेट्स कहना भी शुरू कर दिया है.
राज एक फिल्म मेकर है कई बड़ी फिल्में वह बना चुके हैं बात करें समान की तो समानता नागा चैतन्य के साथ मैरिड थी दोनों का तलाक हो गया नागा चैतन्य ने जहां समानता से अलग होने के बाद शोभिता के साथ शादी कर ली वहीं अब समानता राज को डेट कर रही है राज ऑलरेडी मैरिड है और उनकी एक बेटी भी.
