अंटा गर्ल पर टूटा दुखों का पहाड़ सामंथा रुत प्रभु के पिता का हुआ निधन नहीं रहे जोसफ प्रभु एक्ट्रेस ने भावुक होकर सोशल मीडिया पर किया है पोस्ट बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंत अरुत प्रभु के ऊपर एक के बाद एक दुखों के पहाड़ ही टूट रहे हैं एक तरफ जहां एक्ट्रेस खुद ऑटो इम्यून बीमारी को झेल रही हैं तो वहीं उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य चार दिन बाद दूसरी बार शादी करने वाले हैं.
और अब इसी बीच एक्ट्रेस के घर में मातम का माहौल पसर गया है आखिर एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया जो उठ गया है जी हां सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं अपने पिता के निधन की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया के जरिए दी है सामंथ ने शुक्रवार शाम अपने आईजी हैंडल के स्टोरी सेक्शन में पिता के निधन की दुखद खबर को एक स्टोरी शेयर कर बताया है एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पोस्ट में लिखा है बाय डैड जब तक के लिए जब तक हमारी दोबारा मुला कात नहीं होती.
इसी के साथ सामंथा ने टूटे हुए दिल वाली इमोजी को भी पोस्ट किया है जो कि यह बताने के लिए काफी है कि उन्हें अपने पिता के जाने का कितना गहरा सदमा पहुंचा है आखिर सामंथा के लिए यह एक बेहद मुश्किल वक्त जो है सामंथा खुद भी हेल्थ इश्यूज फेस कर रही हैं और दूसरी ओर उनके एक्स हस्बैंड भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं अब से चार दिनों के बाद नागा एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी कर फिर से सेटल होने वाले हैं.
आज से उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और ऐसे समय में सामंथा के सिर से पिता का साया उठना उनके लिए एक और दर्द का सामना करना है आपको बता दें कि सामंथा का जन्म जोसेफ प्रभु और नेत प्रभु के घर चेन्नई में हुआ था जोसेफ तेलगी थे और उनकी मां मलयाली सामंथा अपने पेरेंट्स के काफी करीब थी पति नागा से तलाक के बाद सामंथा के लिए उनके पेरेंट्स ही उनकी हिम्मत भी बने थे.
हालांकि पिता से उनके रिश्ते तनावपूर्ण भी रहे थे जिसका जिक्र उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में भी किया था बात मंथा की करें तो एक्ट्रेस इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिट डेल हनी बनी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी घंटों के अंदर ही व अपने पिता को खो देंगी बहरहाल इस दुख की घड़ी में हम यही उम्मीद करते हैं कि एक्ट्रेस को इस दुख से लड़ने की हिम्मत मिले.