बचपन में कुएं में फेंक दिए गए थे सलमान खान। सलमा खान ने लाडले को कुएं में दिया था धक्का। बचपन का किस्सा उड़ाएगा आप सभी के होश। भाईजान के 60वें जन्मदिन पर वायरल हुए पुराने किस्से। कुएं में फेंकने से लेकर औरतों को पीटने तक के दावों का जानिए पूरा सच। जी हां, 27 दिसंबर को 60 साल के हुए बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान आज चारों तरफ छाए हुए हैं। 60वें बर्थडे पर सलमान को ना सिर्फ खूब सारी ब्लेसिंग बल्कि फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस का खूब सारा प्यार भी मिलता हुआ नजर आ रहा है।
60 साल के जन्मदिन का जश्न भाईजान आज धूमधाम से मना रहे हैं और सुर्खियों में भी बने हुए हैं। लेकिन अपने बिग डे पर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान की जिंदगी के कुछ पुराने किस्से आज फिर से चर्चा में छा गए हैं। तो कैसे बचपन में सलमान खान की बड़ी अम्मी यानी कि सलमान खान ने एक्टर को कुएं में फेंक दिया था। क्या थी इस हैरान कर देने वाली किस्से की पूरी कहानी। आइए आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट में। सबसे पहले आपको बता दें कि दबंग एक्टर सलमान खान को बचपन से ही पानी और तैराकी से डर लगता था और इसी डर की वजह से सलमान खान किसी वाटर एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेते थे।
तो बस एक दिन अपने लाडले और एक्टर के मन में से बसे पानी के इसी डर को निकालने के लिए सलमा खान ने एक टेढ़ा तरीका अपनाया और एक्टर को कुएं में धक्का दे दिया। लेकिन लेकिन सलमान की बड़ी अम्मी ने सलमान के हाथ-पांव बांधकर उन्हें कुएं में डाल दिया। सलमान की बड़ी अम्मी ने ऐसा इसलिए किया ताकि सलमान के मन से पानी का डर भाग जाए। इसके बाद भाईजान खुद उस कुएं में जाकर अक्सर तैराकी किया करते थे। इसके अलावा 60 साल के हुए सलमान खान को लेकर शक्ति कपूर का एक शॉकिंग थ्रोबैक दावा भी एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल सबसे पहले आपको बता दें कि 2005 में शक्ति कपूर के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ था। जिसमें वह फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने सेक्सुअल फेवर की मांग कर रहे थे।
ये मामला आग की तरह फैल गया था। जिसके बाद सलमान और शक्ति कपूर के रिश्ते बिगड़ गए थे। और एक वक्त पर शक्ति कपूर ने सलमान खान पर औरतों को पीटने तक के इल्जाम भी लगाए थे और इन दावों ने सभी के होश भी उड़ा दिए थे। और चारों तरफ इस खुलासे से खलबली भी मच गई थी। लेकिन वक्त के साथ ही दावे भी खत्म हो गए और शक्ति कपूर और सलमान के रिश्ते भी सुधर गए।
बहरहाल बात करें सलमान खान के बारे में तो बता दें कि एक्टर ने 26 दिसंबर की रात 12:00 बजे ही अपने 60वें जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया और ग्रैंड पार्टी भी की। जी हां, सलमान खान ने पनवेल फार्म हाउस पर अपनी फैमिली दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
