ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म बनाने वालों के साथ धांसू फिल्म करने जा रहे सलमान !

सलमान खान अपनी फिल्मों का दायरा बढ़ा रहे हैं। अभी उनकी बैटल ऑफ गलवान पूरी भी नहीं हुई है और सलमान तेलुगु सिनेमा की बड़ी फिल्म साइन कर चुके हैं। तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक हिट और जर्सी जैसी सफल फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर दिलराजू के साथ सलमान की डील हो गई है। फीस और प्रॉफिट शेयर कितना होगा यह बातें भी तय हो गई हैं।

खबरें हैं कि यह फिल्म आमिर खान को लेकर बनने वाली थी। महेश बाबू स्टारर महर्षि बनाने वाले डायरेक्टर वामशी पैडपल्ली ने आमिर को स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। मगर किन्हीं कारणों से गाड़ी यहां से आगे नहीं बढ़ सकी। अब यह फिल्म सलमान खान के साथ बनाई जाएगी। पिछले दिनों 123 तेलुगु ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सलमान और वामशी के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है। फाइनली सलमान ने फिल्म के लिए हामी भर दी है। तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक दिलराजू इसके लिए सलमान खान को एडवांस पहले ही दे चुके हैं।

हालांकि जो डील हुई है उसमें दिलराजू ने नॉमिनल फीस मगर तगड़े प्रॉफिट शेयर की बात रखी है। सलमान ने यह शर्त भी मंजूर कर ली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। मेकर्स जल्द ही इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस करेंगे। यह घोषणा बाकी एक्टर्स की कास्टिंग के बाद की जाएगी। इस डील का एक और पहलू हो सकता है।

हाल ही में सलमान खान ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की है। अक्सर देखा गया है कि स्टेट बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स को अपने राज्य में फिल्में बनाने का आग्रह करते हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य प्रदेश का टूरिज्म और स्टेट की इकॉनमी को बढ़ावा देना होता है। संभवतः इस डील के नेपथ्य का भी यही समीकरण है।

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जहां तक आमिर खान की बात है तो फिलहाल उनकी प्राथमिकता राजकुमार हिरानी वाली दादासाहेब फाल्के की बायोपिक है। फिर वह अपनी ड्रीम फिल्म महाभारत पर काम करना चाहते हैं।

बहरहाल सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो मुंबई में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं। बिग बॉस 19 की शूटिंग भी चल रही है जिसमें वो वीकेंड पर नजर आएंगे। l

Leave a Comment