इस वजह से सलमान की फिल्मे हो रही है फ्लॉप, सूरज बड़जात्या ने बताया सच।

सूरज बजातिया, संजय लीला भंसाली और कबीर खान ये चंद फिल्म मेकर्स हैं जिन्होंने हमें सलमान खान का बेस्ट रूप दिखाया है फिल्मों में। सूरज बजातिया ने मैंने प्यार किया। हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में? संजय लीला भंसाली ने खामोशी और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में सलमान को बेस्ट रूप दिया।

वहीं कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भी सलमान सभी को बहुत पसंद आए। आखिर अब सलमान की फिल्में क्यों फ्लॉप हो रही है और क्यों सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसा नहीं कमा रही है यह वही शख्स बता सकता है जिसने सलमान को अच्छे से समझा है। यानी कि सूरज बजातिया या संजय लीला भंसाली या फिर कबीर खान। अब सूरज बरजातिया ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है सलमान की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों पर।

सूरज बरजातिया ने कहा कि सलमान की बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्हें सब्जेक्ट चूज़ करने चाहिए। सलमान 60 के आसपास है और जिस तरह की कहानियां वो कर रहे हैं वो किरदार यंग एक्टर वाले हैं। यानी कि सलमान या उनकी टीम जो उनके लिए कहानियां सेलेक्ट करती है वो कहानियां ही गलत सेलेक्ट कर रहे हैं। सब्जेक्ट सही नहीं है। सलमान की उम्र को देखते हुए उन्हें सब्जेक्ट चूज़ करना चाहिए। सूरज बजातिया ने यह भी कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम फिल्में बना लेते हैं।

भले ही हमने कहानी को अच्छे से भुनाया नहीं हो। भले ही हमारा स्ट्रांग क्लाइमेक्स तैयार नहीं हुआ हो। सूरज बरजातिया का कहना है कि फिल्म मेकर्स क्लाइमेक्स क्रैक नहीं कर पा रहे हैं। अपने किरदार को ही ढंग से नहीं समझा पा रहे हैं तो फिर फिल्में हिट होगी ही नहीं।

सूरज बजातिया का कहना है कि वह अपनी फिल्म को कभी भी आगे नहीं बढ़ाते हैं जब तक वह खुद उस फिल्म को लेकर श्योर नहीं होते हैं। जहां तक बात है सलमान की तो बरजातिया का कहना है कि सलमान के लिए अब उनकी टीम या जो लोग उनके साथ काम करते हैं उन्हें कुछ फ्रेश क्रिएट करना चाहिए।

तभी सलमान खान का एक स्ट्रांग कमबैक हो सकता है। वरना एक बहुत बड़े सुपरस्टार को फिल्म मेकर्स चंद पैसा कमाने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक्सप्लइट करेंगे। और सलमान भी फिल्में कर रहे हैं।

Leave a Comment