सलमान खान की पिछले रिलीज सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली फैंस ने भी फिल्म को लताड़ा इसी दौरान खबर उड़ने लगी कि सलमान और संजय दत्त मिलकर गंगाराम नाम की फिल्म बनाने वाले हैं ये एक मसाला एक्शन फिल्म होगी जहां सलमान के किरदार का नाम गंगा होगा और संजय दत्त राम का रोल करेंगे मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जून या जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी मगर बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इस फिल्म को शुरू होने से पहले डिब्बा बंद कर दिया है उसकी वजह है कि उनके फैंस इस फिल्म से खुश नहीं थे बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया जब फैंस ने सुना कि सलमान एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है तो वो नाराज हो गए.
ये खबर सलमान की फिल्म सिकंदर के रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद आई थी जो पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी फैंस को डर था कि गंगाराम भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी और इससे सलमान खान के स्टारडम को और नुकसान हो सकता है इसलिए उन्होंने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया सलमान खान को फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में पता चला सिकंदर के रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद उन्होंने अपने कुछ फैंस से मुलाकात भी की फैंस ने इस फिल्म को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और सलमान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी बातों पर ध्यान देंगे कुछ दिनों बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखने का फैसला किया अब वो कबीर खान अली अब्बास जफर सूरज बजाता जैसे फिल्म मेकर्स के स्क्रिप्ट्स देख रहे हैं बता दें कि अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में खबर आई थी कि सलमान के कुछ फैंस उनसे मिलने पहुंचे थे फैंस ने उनसे दरख्वास्त की कि वो कबीर खान और अली अब्बास जफर जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करें जिन्होंने पहले भी सलमान को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी साथ ही यह सलाह दी कि उन्हें गंगाराम जैसी फिल्म नहीं करनी चाहिए.
उन्हें ऐसी फिल्में करने की जरूरत है जो उनके स्टारडम के साथ इंसाफ करें बताया जा रहा है कि सलमान ने फैंस की बात को ध्यान से सुना उस पर विचार किया उसके बाद ही उन्होंनेाराम को बंद करने का फैसला लिया अब वो दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे हाल में खबर आई थी कि सलमान 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं इस फिल्म को शूट आउट एट लोखंडवाला फेम अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर सकते हैं.
हालांकि अभी इस फिल्म को कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन फिलहाल जो खबर हमें को लेकर मिली वो हमने आप तक पहुंचाई है.