सलमान को जिसने हिट बनाया, उसीने दिया है बैटल ऑफ गलवान का म्यूजिक।

सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है। बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट्स भी बाहर आ रहे हैं। ऐसे में लिरिसिस्ट समीर अंजान ने भी फिल्म पर बात की है।

एक हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह अभी कौन से प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। तब समीर ने बताया कि उन्होंने बैटल ऑफ गलवान के गाने लिखे हैं और फिल्म का म्यूजिक शानदार बना है। फ्राइडे टॉकीज़ नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में समीर ने कहा हिमेश के साथ मैंने सलमान की एक फिल्म की है अभी।

यह हिस्टोरिकल पिक्चर है। बैटल ऑफ गलवान। उसका म्यूजिक बहुत जबरदस्त बना है। फिल्म में पांच छह गाने हैं। अभी पिक्चर लद्दाख में शूट हो रही है। उसके बाद वो यहां यानी मुंबई आकर थोड़ी बहुत शूटिंग करेंगे। इस फिल्म से फैंस भी बहुत अच्छे म्यूजिक की उम्मीद लगा रहे हैं। वजह यह है कि समीर अंजान और हिमेश रेशमिया ने सलमान की कल्ट पिक्चर तेरे नाम के म्यूजिक पर भी साथ काम किया था और अब इस फिल्म के लिए फिर से साथ आ गए हैं।

उस फिल्म के गानों की रिकॉल वैल्यू आज भी उतनी ही फ्रेश है तेरे नाम के गानों की। बाकी बैटल ऑफ गलवान पर इस टीम ने कैसा काम किया है यह समय आने पर ही पता चलेगा। फिल्म की बात करें तो खबर ये है कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। सलमान ने खुद फिल्म के सेट से एक फोटो भी शेयर की थी। इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स पहले फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रहे हैं। आगे बताया गया गलवान का क्लाइमेक्स विजुअली और इमोशनली इस फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है। लेह और लद्दाख का मौसम कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता।

इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि इस सीन की क्वालिटी पर कोई असर ना पड़े। इसी वजह से वो समय रहते इसके ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पूरी कर लेना चाहते हैं। मेकर्स अगले दो-तीन हफ्तों में इस क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह एक डायरेक्ट कॉम्बैट सीक्वेंस होगा जहां एक साथ कई सारे एक्टर्स फ्रेम में नजर आएंगे। पिछले दिनों सेट से कुछ तस्वीरें बाहर आई थी। इसमें से एक फोटो तार बंधे हथियार की भी थी। जिसे फिल्म के क्लाइमेक्स में इस्तेमाल किया जाएगा। 9 सितंबर को सलमान ने सेट से खुद की भी एक फोटो शेयर की। इसमें वो ताव लगी मूछों के साथ आर्मी यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं। लद्दाख के अलावा मुंबई में भी फिल्म को शूट किया जाएगा।

मेकर्स का पहले प्लान था कि वो मुंबई शेड्यूल से शुरू करेंगे लेकिन सलमान के कहने पर प्लान बदलना पड़ा। सलमान का मानना था कि वो अभी फिजिकली अच्छे शेप में है। इसलिए बेहतर यही होगा कि पहले क्लाइमेक्स को फिल्म लिया जाए। बैटल ऑफ गलवान को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। यहां सलमान के साथ चित्रांगदास सिंह भी नजर आएंगी। शहीद कर्नल संतोष बाबू की जिंदगी और गलवान घाटी की झड़प पर आधारित यह फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी।

इसके दरमियान भी और जो भी खबरें आती रहेंगी वो हम आप तक इसी तरह पहुंचाते रहेंगे।

Leave a Comment