बढ़ती उम्र के साथ सलमान खान को अपनी गलती का रियलाइज हो रहा है और पछतावा हो रहा है कि क्यों पिताजी जो बातें बोलते थे वो बातें उन्होंने उस उम्र में नहीं मानी। सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बहुत ही इमोशनल बात लिखी है जो उनके पिताजी उन्हें समझाया करते थे और सलमान ने आने वाली जनरेशन को कहा है कि इस सिद्धांत को फॉलो करो।
सलमान खान की जो पोस्ट है उसमें वह कहते हैं आपका प्रेजेंट आपका पास्ट बन जाता है और एक टाइम के बाद आपका पास्ट आपके फ्यूचर से टकरा जाता है। जो प्रेजेंट है वो एक तोहफा है। इसीलिए उसे बहुत सही तरीके से यूज करो।
सलमान आगे लिखते हैं कि अगर एक गलती को बार-बार दोहराई जाए तो वह गलती नहीं बल्कि वो आदत बन जाती है और फिर वही आदत तुम्हारा कैरेक्टर बन जाता है। किसी को भी दोष मत दो क्योंकि कोई भी तुमसे वो काम जबरदस्ती नहीं करवाना चाहता है अगर तुम उस काम को नहीं करना चाहते हो तो। कुछ इस तरह से सलमान खान ने यह पोस्ट लिखी है। सलमान की इस पोस्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया है। क्योंकि अक्सर जहां सलमान खान हंसीज़ाक की पिक्चर्स या वर्कआउट की पिक्चर्स पोस्ट करते हैं, वहीं इस बार उन्होंने एक लाइफ लर्निंग पोस्ट की है। इस पोस्ट ने कई लोगों को कनेक्ट किया है।
सलमान खान के पिता ने उन्हें यह बात कई बार जिंदगी में समझाई। जाहिर सी बात है सलमान खान ने खुद ने अपनी लाइफ में कई ऐसी चीजें की है जिस वजह से उनके कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठी है कि सलमान को गुस्सा बहुत आता है। सलमान में एटीट्यूड बहुत है।
सलमान अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। शायद इन्हीं सब चीजों को देखकर अब सलमान आने वाली जनरेशंस को यह सतर्क कर रहे हैं कि अपनी मिस्टेक को अगर आप बार-बार दोहराओगे तो वो मिस्टेक आपकी हैबिट बनेगी और आगे चलकर वही हैबिट आपका कैरेक्टर डिफाइन करेगी। वही आपका कैरेक्टर बन जाएगा।