सलमान खान ने कुछ समय पहले एक स्टेटमेंट दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी ऑडियंस साउथ की फिल्मों को पसंद करती है उन्हें प्यार देती है लेकिन साउथ के लोग हिंदी फिल्मों को उतना नहीं देखते हैं अब सलमान के इस स्टेटमेंट को गलत बताया है साउथ के सुपरस्टार नानी ने नानी ने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में कहा है कि ऐसा नहीं है कि हिंदी फिल्मों को साउथ में पसंद नहीं किया जाता सबसे पहले हिंदी फिल्में ही थी हिंदी फिल्मों को ही पसंद किया जाता था साउथ को तो अभी-अभी हिंदी ऑडियंस पसंद करने लगी है.
लेकिन पहले तो हिंदी फिल्मों का ही सभी तरफ कब्जा था आज भी साउथ के लोगों से पूछो उनकी फेवरेट फिल्म या फेवरेट स्टार कौन सा है तो उनकी मेमोरीज अमिताभ बच्चन की फिल्मों की होगी साउथ की नहीं तो ऐसे में यह कहना कि साउथ की ऑडियंस हिंदी फिल्मों को प्यार नहीं देती या साउथ में हिंदी फिल्में नहीं चलती यह गलत होगा अगर साउथ में हिंदी फिल्में नहीं चलती तो फिर सलमान खान सुपरस्टार कैसे बने उनकी फिल्म कुछ-कुछ होता है को भी बहुत पसंद किया जाता है .
दिल तो पागल है और कुछ-कुछ होता है दोनों ही फिल्में हैदराबाद में सुपरहिट फिल्में थी और तो और नानी ने कहा कि हिंदी जो है वो डिकेड से चली आ रही है साउथ फिल्मों को तो अब प्यार मिल रहा है तो यह नया क्रेज है लेकिन हिंदी फिल्मों का क्रेज बहुत पुराना है तो ऐसे में यह कहना कि साउथ की ऑडियंस हिंदी फिल्मों को प्यार नहीं देती यह गलत होगा आपका क्या सोचना है.