सलमान छिड़कते है गोविंदा पर जान लेकिन फिर भी अस्पताल में उन्हें क्यों नहीं देखने गए?..

बीते मंगलवार गोविंदा एक हादसे का शिकार हुए थे जिस हादसे में वह बाल-बाल बचे दरअसल गोविंदा के हाथों से गलती से रिवॉल्वर चल गई और जाकर उनके पैर पर लगी फिलहाल वो ठीक-ठाक है और अस्पताल से वह घर भर भी वापस आ गए लेकिन इसी कड़ी में गोविंदा को लेकर कई सारे ऐसे किस्से व कहानियां वायरल हो रहे हैं जो गोविंदा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि.

90 का दशक आते-आते गोविंदा एक बड़े सुपरस्टार बन गए थे जिनके सामने हर एक बड़ा सुपरस्टार फीका नजर आता था और हर एक कलाकार की उन्होंने मदद भी की ऐसे में गोविंदा ने अपने सबसे करीब में से एक सलमान खान की मदद करने के लिए अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था लेकिन गोविंदा के पर जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो भाईजान सलमान खान ने उनकी सुद बुद ना ली और उनका हालचाल भी नहीं जाना सलमान खान वही है.

जो हमेशा से लोगों की मदद करने के लिए आगे आते रहते हैं चाहे वह छोटा कलाकार हो चाहे वो बड़ा कलाकार हर किसी की मदद करने के लिए भाईजान सलमान खान हर वक्त मौजूद रहते हैं लेकिन गोविंदा की अगर बात करें तो गोविंदा की मदद पाकर ही उन्हें जुड़वा फिल्म मिली थी और जुड़वा फिल्म को करने के बाद गोविंदा के स्टारडम को एक अलग ही चमक देखने को मिली लेकिन गोविंदा का हाल जानने के लिए कभी भी सलमान खान ने उन्हें फोन नहीं किया.

आइए चलिए जानते हैं कि इन दोनों के बीच में आखिर ऐसा क्या हो गया था जिसकी वजह से सलमान खान और गोविंदा के बीच में दुश्मनी पैदा हो गई तो जिक्र करना चाहेंगे 2007 का जब 2007 में गोविंदा और सलमान खान की फिल्म पार्टनर रिलीज होती है यह सलमान गोविंदा की आखिरी फिल्म थी इस वो करने के बाद इन दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और गोविंदा ने कसम खा ली थी कि वो कभी भी सलमान खान के साथ कभी भी फिल्म काम नहीं करेंगे.

जो कसम आज तक उन्होंने बरकरार रखी है अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सलमान खान और गोविंदा के बीच काफी अच्छी खासी दोस्ती रही है और इन दोनों की दोस्ती एक समय काफी ज्यादा मशहूर भी रही लेकिन 2007 में दोनों ने जब फिल्म पार्टनर में काम किया तो बाद में समय कुछ और ही बदल गया हालांकि इस फिल्म को लोगों ने जमकर पसंद किया फिल्म हिट साबित हुई लेकिन जल्दी ये खबर सामने लगी गोविंदा सलमान खान और डेविड धवन से नाराज हो गए.

क्योंकि फिल्म की कामयाबी का सारा क्रेडिट गोविंदा को नहीं बल्कि सलमान खान को मिला और इस बारे में 2011 में गोविंदा से जब सवाल पूछा गया क्या उनके और सलमान खान के बीच में रिश्ते ठीक नहीं है तो इस पर गोविंदा ने कहा था हमारे बीच में कोई समस्या है ही नहीं तो उसे हल करने का सवाल ही नहीं उठता है कोई समस्या होने के लिए किसी वजह की जरूरत होती है और हमारे बीच में झगड़े की वजह है ही नहीं.

हालांकि सलमान के साथ सब सही होने के बात पर गोविंदा ने कहा था कि वो सलमान खान के साथ संपर्क में है लेकिन फिल्मों के बारे में चर्चा करने की जगह वह अन्य विषयों पर भी बात करते हैं गोविंदा ने कहा था कि हमने पाटन के बाद साथ में कोई भी फिल्म नहीं की इसका यह मतलब नहीं कि हमारे बीच में कुछ गलत है हमें दोस्त रहने के लिए हमेशा साथ रहने की जरूरत नहीं है वैसे गोविंदा से जब पार्टनर की कामयाबी के बारे में पूछा गया था.

तो गोविंदा ने स्वीकार किया था कि इसका इतना लाभ वो नहीं उठा सके उन्होंने कहा कि जब पार्टनर रिलीज हुई तब सलमान डेविड ने इसका सारा क्रेडिट ले लिया और इसकी सफलता का ज्यादा फायदा वो नहीं उठा सके क्योंकि मैं एक सेकंड लीड हीरो था तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड जानकारों का मानना है कि सलमान खान ने गोविंदा के साथ रिश्ते ठीक करने के लिए 2010 में आई फिल्म दबंग के जरिए सुनाक्षी सिन्हा को एक बड़ा मौका दिया.

पहले सलमान खान और गोविंदा के बीच में बात हुई हुई थी कि गोविंदा की बेटी टीना उजा को दबंग फिल्म के जरिए वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से रूबरू कराएंगे लेकिन सलमान खान ने दगाबाजी दिखाते हुए शत्रुगन सिन्हा की बेटिया सुनाक्षी सिन्हा को दबंग सीरीज में ले लिया जिसकी वजह से गोविंदा बहुत ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने सलमान खान से हमेशा हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ सा लिया.

Leave a Comment